हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 की तारीख घोषित हो गई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने 15 जुलाई (मंगलवार) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर एक अधिसूचना जारी कर डेट्स रिलीज कर दी। अब इसी वेबसाइट पर उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किए जाएंगे।

कब होगी HTET परीक्षा?

BSEH के नोटिफिकेशन के मुताबिक, हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 30 और 31 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड अगले हफ्ते में जारी होने की संभावना है। बता दें कि यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो कक्षा 1 से 5 (PRT-प्राथमिक शिक्षक), कक्षा 6 से 8 (TGT-प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) और PGT (स्नातकोत्तर शिक्षक) के शिक्षक बनना चाहते हैं।

एनआईसीएल एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें डाउनलोड करने का तरीका

31 जुलाई को दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 30 जुलाई को एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी। इस दिन पेपर का समय दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक होगा जबकि 31 अगस्त को यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी।

3 लेवल में आयोजित होगी परीक्षा

HTET परीक्षा तीन स्तर पर होगी। लेवल 1 प्राइमरी शिक्षकों (PRT) के लिए है जो कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाएंगे। लेवल 2 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (TGT) के लिए है जो कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाएंगे। वहीं लेवल 3 पीजी शिक्षकों (PGT) के लिए है जो कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को पढ़ाएंगे। HTET परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी।