हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 की डेट्स रिलीज हो गई है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, हरियाणा टीईटी एग्जाम 17 और 18 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो जल्द ही ओपन होगी।
दिसंबर में ही शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने कन्फर्म किया है कि HTET जनवरी 2026 के लिए एप्लीकेशन दिसंबर 2025 में शुरू होंगे और अप्लाई करने की आखिरी तारीख जनवरी 2026 होगी। परीक्षा 17 और 18 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, राज्य अधिकारियों की ओर से मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। एक बार मंजूरी मिल जाने के बाद आवेदन प्रक्रिया इसी महीने में शुरू कर दी जाएगी। एप्लीकेशन प्रोसेस इसी हफ्ते या अगले हफ्ते शुरू होने की संभावना है।
HTET 2026 के लिए कौन कर सकता है अप्लाई?
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 टीचिंग पदों के आधार पर तीन लेवल में बंटी हुई है। तीनों ही लेवल के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है।
–लेवल 1 (प्राइमरी टीचर – PRT) के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए और उनके पास एजुकेशन में डिप्लोमा (DEd) होना चाहिए।
–लेवल 2 (ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर – TGT) के लिए आवेदकों के पास बैचलर डिग्री के साथ-साथ बैचलर ऑफ एजुकेशन (BEd) की क्वालिफिकेशन होनी चाहिए।
– वहीं लेवल 3 (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर – PGT) के लिए उम्मीदवारों के पास पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और उनके पास BEd डिग्री होनी चाहिए।
पिछले साल पास प्रतिशत रहा था बहुत खराब
खास बात यह है कि HTET परीक्षा में बैठने के लिए कोई उम्र की पाबंदी नहीं है। बोर्ड को उम्मीद है कि जनवरी 2026 में होने वाले एग्जाम के लिए लगभग तीन लाख से ज़्यादा उम्मीदवार रजिस्टर करेंगे। पिछले साल HTET परीक्षा के लिए 3.31 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसमें से सिर्फ 47 हजार उम्मीदवार ही परीक्षा को पास कर पाए थे।
क्या है HTET?
हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट राज्य के सरकारी स्कूलों में टीचिंग पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए क्वालिफाइंग परीक्षा है। यह टेस्ट स्कूलों में अलग-अलग टीचिंग पदों के हिसाब से तीन लेवल पर भावी शिक्षकों की काबिलियत और उपयुक्तता का आकलन करता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद कैंडिडेट राज्य सरकारी की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
