Haryana HSSC CET Result 2025 Date, Time, Link: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप-सी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का आयोजन 26 और 27 जुलाई, 2025 को राज्यभर के 1,350 परीक्षा केंद्रों पर कराया था। इस परीक्षा में लगभग 13.47 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। अब सभी अभ्यर्थी बेसब्री से HSSC CET Result 2025 का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा सीईटी रिजल्ट 2025 अगस्त के अंतिम सप्ताह में आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी किया जा सकता है।
HSSC CET Result 2025: तीन साल तक मान्य रहेगा CET स्कोर
हरियाणा सीईटी परीक्षा का आयोजन विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप-सी पदों पर भर्ती की स्क्रीनिंग के उद्देश्य से किया जाता है। सफल उम्मीदवार आगे आने वाली भर्तियों में आवेदन कर सकेंगे। एक बार पास होने पर सीईटी स्कोर तीन वर्षों तक मान्य रहेगा, जिससे अभ्यर्थियों को कई मौकों पर सरकारी नौकरी पाने का अवसर मिलेगा।
HSSC CET Result 2025: आंसर की और आपत्तियां
HSSC ने 29 जुलाई, 2025 को परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी और 1 अगस्त तक आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया गया था। वैध आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही आयोग फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी करेगा।
HSSC CET Result 2025: रिजल्ट के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल
हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 रिजल्ट चेक करने के लिए इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
HSSC CET Result 2025: कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड ?
रिज़ल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं:
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर “Results” टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब सामने दिख रहे “HSSC CET Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. रिज़ल्ट पीडीएफ खुलने के बाद इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें।
HSSC CET Result 2025: कैसे तैयारी होगी मेरिट लिस्ट
रिज़ल्ट के बाद आयोग अंतिम मेरिट लिस्ट जारी करेगा। यह मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के CET स्कोर, श्रेणीवार आरक्षण और विभिन्न पदों की पात्रता मानदंड के आधार पर तैयार की जाएगी।