हरियाणा में विभिन्न डिप्लोमा कोर्स परीक्षाओं के सेमेस्टर रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन हरियाणा (SBTE) की ओर से यह परिणाम जारी किए गए हैं। दिसंबर 2024 में आयोजित विभिन्न डिप्लोमा कोर्स परीक्षाओं के सेमेस्टर रिजल्ट को चेक करने के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट hsbte.org.in पर विजिट करें। हालांकि खबर लिखे जाने के समय वेबसाइट हैवी लोड के चलते डाउन थी। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह थोड़ा रूककर रिजल्ट चेक कर लें। उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख भी सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
कब आयोजित हुई थी परीक्षा?
रिजल्ट चेक व डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रिजल्ट वाले पेज पर जाकर अपने रोल नंबर और कैप्चा कोड का इस्तेमाल करना होगा। बता दें कि बोर्ड ने डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए सेमेस्टर परीक्षा 20 दिसंबर, 2024 और 17 जनवरी, 2025 के बीच आयोजित की थी।
स्कोरकार्ड में चेक करें जानकारी
बता दें कि रिजल्ट देखने वाले छात्र यह सुनिश्चित कर लें कि उनके स्कोरकार्ड में रिजल्ट से जुड़ी सभी जानकारी एकदम सही है। परिणाम में छात्र का नाम, पिता का नाम, पाठ्यक्रम का नाम, सेमेस्टर और विषय के नाम के साथ-साथ उनके संबंधित कोड, प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक, अधिकतम अंक और पास/फेल स्थिति जैसी आवश्यक जानकारी प्रदर्शित होगी।
ऑफिशियल सपोर्ट से कर सकते हैं कॉन्टैक्ट
परिणाम तक पहुंचने में किसी भी विसंगति या कठिनाइयों के मामले में छात्रों को सहायता के लिए बोर्ड के ऑफिशियल सपोर्ट से कॉन्टैक्ट करना होगा। हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड (HSBTE), हरियाणा अधिनियम संख्या 19 के तहत 2008 में स्थापित, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, फार्मेसी, प्रबंधन और लेखा और अनुप्रयुक्त कला और शिल्प सहित कई विषयों में डिप्लोमा शिक्षा की देखरेख करता है।
How to check HSBTE Result?
रिजल्ट तक पहुंचने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hsbte.org.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Result सेक्शन पर क्लिक करें।
अब Result December 2024 Exam का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब अपने क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज कर सबमिट करें।
अब एक नई पीडीएफ फाइल ओपन होगी। इसमें अपना रोल नंबर या नाम सर्च करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए इस फाइल का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।