हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने कृषि विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 2025 की आंसर की जारी कर दी है। आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर मानक प्रश्न पुस्तिका और उसकी मानक उत्तर कुंजी अपलोड की है। वह उम्मीदवार जिन्होंने 2 नवंबर 2025 को आयोजित कृषि विकास अधिकारी (प्रशासनिक श्रेणी), समूह-बी पदों की लिखित परीक्षा दी थी, वे अब अपनी प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों को गलत प्रश्नों या उत्तरों के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने का अवसर भी दिया गया है।
ऐसे डाउनलोड करें HPSC ADO Answer Key 2025
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. “HPSC ADO Answer Key 2025” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अपना Application Number और Date of Birth दर्ज करें।
स्टेप 4. कैप्चा कोड भरें और “Submit” पर क्लिक करें।
स्टेप 5. आंसर की डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया
उम्मीदवार गलत प्रश्नों या उत्तरों पर ऑनलाइन मोड में आपत्ति दर्ज कर सकते हैं और प्रत्येक आपत्ति के लिए उम्मीदवारों को ₹250/- शुल्क देना होगा। आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि 05 नवंबर 2025 तय की गई है।
महत्वपूर्ण सुझाव
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आपत्ति दर्ज करने से पहले प्रश्न पुस्तिका और आंसर की को ध्यानपूर्वक जांच लें। अंतिम उत्तर कुंजी आयोग द्वारा सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद जारी की जाएगी।
