हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (HPCET) 2025 के लिए हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (HPTU) ने रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है। यह पंजीकरण प्रक्रिया 18 अप्रैल 2025 तक चलेगी। एमएससी, एमबीए और बीटेक कार्यक्रमों सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन 3 फरवरी 2025 से शुरू हो गए। इच्छुक और पात्र कैंडिडेट अंतिम तिथि तक ऑफिशियल वेबसाइट himtu.ac.in पर जाकर पंजीकरण पूरा करें।
कब आयोजित होगी परीक्षा?
HPCET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, HPCET 2025 परीक्षा 10 और 11 मई को आयोजित होगी। इसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और जीव विज्ञान जैसे विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे। 3.15 घंटे की इस परीक्षा में वहीं कैंडिडेट शामिल होंगे जो रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करेंगे। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द जारी होंगे।
क्या है शैक्षणिक योग्यता?
हिमाचल प्रदेश सीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए। पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों ने भौतिकी और गणित विषय जरूर पढ़ा हो। साथ ही रसायन विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, जीव विज्ञान, या कोई तकनीकी/व्यावसायिक विषय में से कोई एक पढ़ा होना चाहिए। अधिसूचना के अनुसार, सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 45% अंक और आरक्षित वर्ग के लिए 40% अंक आवश्यक हैं।
How To Apply HPCET 2025?
एचपीसीईटी 2025 के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो करें।
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट himtu.ac.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Events सेक्शन में जाएं। वहां Click here to apply for HPCET-2025 Application Form का लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
अब एक नई वेबसाइट खुलेगी। वहां आपको यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग करना होगा। अगर आप फर्स्ट टाइम यूजर हैं तो create Account पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें। अब यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट हो जाएगा।
लॉग इन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। उसे ध्यानपूर्वक भरें। आखिर में शुल्क अदा कर फॉर्म को कंप्लीट करें।
आखिरी स्टेप में इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
कितना है आवेदन शुल्क?
इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी वाइज अलग-अलग है। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और गरीबी रेखा से नीचे (BLP) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए निर्धारित है जबकि अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 1600 का शुल्क निर्धारित है।