HPCET 2025 Exam Dates Out: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (HPTU) ने हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 की परीक्षा तिथियों को जारी कर दिया है। इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एचपीटीयू की आधिकारिक वेबसाइट himtu.ac.in पर जाकर आधिकारिक नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी नोटिस डाउनलोड किया जा सकता है।

HPCET 2025 Exam: कब होगी परीक्षा ?

विश्वविद्यालय के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) एडमिशन के तहत BTech/BPharm (डायरेक्ट एंट्री)/MCA/MBA और MBA (T&HM) के लिए HPCET 2025 परीक्षा का आयोजन 10 मई, 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।

HPCET 2025 Exam: कितनी शिफ्ट में होगी परीक्षा ?

10 मई को होने वाली एचपीसीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 को दो सत्रों में आयोजित  किया जाएगा, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।

पहला सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक चलेगा, जिसमें बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) और बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी फार्मेसी) अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम की परीक्षा होगी।

दूसरा सत्र, दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, जिसमें पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम के तहत  मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए), मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए), और एमबीए इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट (एमबीए टी एंड एचएम) विषयों की परीक्षा होगी।

HPCET 2025 Exam: एग्जाम पैटर्न

एचपीसीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 में वस्तुनिष्ठ  प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे,जिसकी भाषा अंग्रेजी होगी।  अंडरग्रेजुएट पेपर में प्रश्नों की संख्या 150 है और इस परीक्षा का समय 3 घंटे 15 मिनट है जबकि पोस्टग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा के लिए प्रश्नों की संख्या 100 रखी गई है और इस परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। मार्किंग स्कीम की बात करें, तो प्रत्येक प्रश्न का सही जवाब देने पर उम्मीदवार को 4 अंक मिलेंगे, जबकि गलत जवाब देने पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

HPCET 2025 Exam: आवेदन प्रक्रिया

अधिकारियों द्वारा जल्द ही HPCET 2025 आवेदन पत्र प्रक्रिया शुरू करने की उम्मीद है। प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत होने के लिए, उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन पत्र भरना और जमा करना होगा। केवल पंजीकृत उम्मीदवार ही HPCET 2025 एडमिट कार्ड तक पहुँच पाएंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन यानी नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/UPI के माध्यम से करना होगा।

HPCET 2025 Exam: पात्रता मानदंड क्या है?

 एचपीसीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा की योग्यता परीक्षा पूरी किया होना अनिवार्य है।

उम्मीदवारों को रसायन विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी/जीव विज्ञान/तकनीकी व्यावसायिक विषयों में से किसी एक के साथ अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी और गणित का अध्ययन करना चाहिए।

12वीं कक्षा की योग्यता परीक्षा में न्यूनतम कुल 45% अंक (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 40%) प्राप्त किए जाने चाहिए।