हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम कभी भी जारी किया जा सकता है। जिन बच्चों ने इन पूरक परीक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि 10वीं और 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा 22 से 29 जुलाई तक आयोजित हुई थीं। इसमें 10वीं की परीक्षा 29 को और 12वीं की 28 जुलाई को समाप्त हो गई थीं। दोनों कक्षाओं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की गई थीं।
किन बच्चों ने दी थी यह परीक्षा?
हिमाचल प्रदेश बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा में वह स्टूडेंट शामिल हुए थे जो नियमित बोर्ड परीक्षाओं में एक या दो विषय में पास नहीं हो पाए थे। इन परीक्षाओं के जरिए छात्र अपने रिजल्ट में सुधार कर पाएंगे। वहीं जो छात्र इन परीक्षाओं में भी फेल हो जाएंगे उन्हें दोबारा उसी कक्षा में पढ़ना होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करके स्कोरकार्ड तक पहुंच सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?
स्टेप 1. HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिए HPBOSE सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब सामने खुले नए पेज पर उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
स्टेप 4. सबमिट पर क्लिक करें और उसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 5. स्कोरकार्ड की जांच करें और उसके डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
एकसाथ जारी हो सकता है रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट मई महीने में जारी हुआ था। 10वीं का परिणाम 15 मई को और 12वीं का रिजल्ट 17 मई को आया था। मेन एग्जाम का रिजल्ट अलग-अलग जारी हुआ था, लेकिन सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम एकसाथ ही जारी होने की संभावना है।