हिमाचल प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (HP TET) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर परिणाम वाले पेज पर अपने क्रेडेंशियल (रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर) का इस्तेमाल करना होगा।
कब आयोजित हुई थी परीक्षा?
बता दें कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET) पिछले साल 15 से 26 नवंबर 2025 के बीच आयोजित हुई थी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी। पहली शिफ्ट 10 बजे से लेकर 12:30 बजे तक थी जबकि दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 बजे से लेकर 4:30 बजे तक हुआ था। यह परीक्षा शास्त्री, मेडिकल, नॉन-मेडिकल, भाषा शिक्षक, कला, पंजाबी और उर्दू सहित सात विषयों में ली गई थी। परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे, जिनमें से प्रत्येक एक अंक का था। एचपी टीईटी में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं थी।
UGC NET December 2024: इस तारीख को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित, जल्द नई डेट का होगा ऐलान
इस परीक्षा का क्या है पासिंग क्राइटेरिया?
हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को वहीं उम्मीदवार पास कर पाएंगे जिनके कम से कम 60 फीसदी मार्क्स होंगे। हालांकि एससी, एसटी, ओबीसी और शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों को क्वालीफाइंग मार्क्स में 5 फीसदी अंकों की कटौती मिलेगी।
कैसे और कहां चेक करें परिणाम?
जिन उम्मीदवारों ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा दी थी वह रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही TET सेक्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां अपना रोल नंबर या फिर एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें और Search पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।