Career in Footwear Designing: आज के समय में लोग अपने पहनावे को लेकर बहुत सचेत हो रहे हैं। वह अपने कपड़ों के साथ साथ फुटवियर में भी विविधता दिखा रहे हैं। लोग अपने कपड़ों के साथ मैचिंग के फुटवियर पहनना पसंद करते हैं, जिससे लगातार देश में जूतों और उससे जुड़े उत्पादों की माँग बढ़ रही है। भारत , यूरोप और अमरीका सहित विश्व के बहुत सारे देशों में फुटवियर का बड़ा आपूर्तिकर्ता है। ऐसे में देश में फुटवियर और इससे जुड़े उद्योग धंधों का विकास बहुत तेज़ी से हो रहा है और इसी के साथ इस क्षेत्र में नई नौकरियों का सृजन भी हो रहा है। इस कारण से आज देश के बहूत से युवा फुटवियर डिजाइनिंग को अपने करियर ऑप्शन के रूप में भी देख रहे हैं।

कैसे बने फुटवियर डिज़ाइनर

देश मे फुटवियर डिजाइनिंग और इससे जुड़े कोर्सेस के लिए बहुत से सरकारी और ग़ैर सरकारी कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में डिप्लोमा, बैचलर और मास्टर्स में दाख़िला दिया जाता है। इन कोर्सेस में दाख़िला लेने के लिए अभ्यर्थी किसी भी विषय से 12वीं पास होना चाहिए। मास्टर्स के लिए किसी भी वर्ग से स्नातक होना अनिवार्य है।‌ वहीं, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स की अवधि एक से तीन साल के बीच है। जो भी अभ्यर्थी इन कोर्सेस के लिए न्यूनतम योग्यता रखते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।

कितनी मिलेगी सैलरी?

फुटवियर डिजाइनिंग के साथ साथ मैनेजमेंट, क्वालिटी कंट्रोलर, प्रोडक्शन, मार्केटिंग और भी अन्य कोर्सेस के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसी भी फुटवियर कंपनी में डिजाइनर की भूमिका सबसे अहम होता है। इस फील्‍ड में आप शुरुआती दौर में प्रति माह 20 से 30 हजार रुपये सैलरी पा सकते हैं। वहीं कुछ सालों के अनुभव के बाद आपको प्रतिमाह लाखों रुपये की सैलरी मिल सकती है।

फुटवियर डिजाइनर बनने के लिए योग्यता

उम्मीदवार में क्रिएटिव सोच के अलावा फुटवियर को अलग तरीके से देखने की क्षमता होनी चाहिए। करियर में तरक्की के लिए लेटेस्ट ट्रेंडी फुटवियर की जानकारी, कलर, टेक्सचर और पैटर्न का ज्ञान आवश्यक है। इनके साथ ड्राइंग स्किल, आर्गेनाइजेशनल स्किल, विज़ुअलाइज़ेशन स्किल, कम्युनिकेशन स्किल और कंप्यूटर डिजाइन सॉफ्टवेयर की जानकारी करियर की राह आसान बनाते हैं।

फुटवियर डिजाइनिंग के शीर्ष इंस्टिट्यूटः-

1. फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, नोएडा<br>2. सेंट्रल लेदर रिसर्च इंस्टीट्यूट, चेन्नई
3. कॉलेज ऑफ लेदर टेक्नोलॉजी, कोलकाता<br>4. सेंट्रल फुटवियर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, आगरा<br>5. इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नमेंट लेदर वर्किंग स्कूल, मुंबई
6. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर