हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट जून (टीईटी) 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल यह परीक्षा 22 जून से 2 जुलाई तक आयोजित हुई थी। इस एग्जाम को देने वाले कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
12.9 फीसदी कैंडिडेट्स ने ही पास की परीक्षा
हिमाचल प्रदेश टीईटी एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह रिजल्ट को देखने के लिए रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर का इस्तेमाल करें। बता दें कि यह परीक्षा 22 जून से 2 जुलाई तक आयोजित हुई थी। इस परीक्षा के लिए 41675 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 37826 उम्मीदवार ही इस टेस्ट में उपस्थित हुए थे। इसमें से 4882 कैंडिडेट्स ही इस एग्जाम को पास कर पाए हैं। इसका पासिंग प्रतिशत करीब 12.9 फीसदी के आसपास होता है।
कैसे चेक करें परिणाम?
एचपी टीईटी रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही TET सेक्शन पर क्लिक करें।
अब जो विंडो खुलेगी वहां रोल नंबर या फिर एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर Search बटन पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रिन पर नजर आ जाएगा।
क्यों आयोजित होती है टीईटी परीक्षा
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) पर पढ़ाने के इच्छुक शिक्षकों के लिए HP TET एक अनिवार्य परीक्षा है। यह परीक्षा उम्मीदवारों की शिक्षण योग्यता और विषय ज्ञान का आकलन करती है। इसे पास करने वाले उम्मीदवार राज्य में कहीं भी शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए योग्य हो जाते हैं। पास करने वाले उम्मीदवारों को एक लाइफटाइम सर्टिफिकेट प्राप्त होता है जो ऑफिशियल वेबसाइट से ही डाउनलोड होता है।
यह है टीईटी का पासिंग क्राइटेरिया
इस परीक्षा को पास करने के लिए जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों को परीक्षा में न्यूनतम 60% (90 अंक) मार्क्स लाने की जरूरत है जबकि OBC, SC, ST और PH श्रेणियों के उम्मीदवारों को न्यूनतम 55% (82 अंक) प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।