हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HP TET) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नवंबर 2025 में आयोजित इस परीक्षा में जो कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा रिजल्ट DigiLocker पर भी उपलब्ध है।

कब आयोजित हुई थी परीक्षा?

HP TET 2025 परीक्षा 2 नवंबर 2025 से लेकर 16 नवंबर 2025 के बीच आयोजित हुई थी। यह परीक्षा राज्य के कई सेंटर्स पर JBT, TGT (आर्ट्स), TGT (नॉन-मेडिकल), TGT (मेडिकल), शास्त्री, लैंग्वेज टीचर और स्पेशल एजुकेटर पोस्ट सहित अलग-अलग कैटेगरी के लिए आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में हजारों कैंडिडेट उपस्थित हुए थे। यह परीक्षा हिमाचल प्रदेश के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में टीचर की नौकरी पाने के लिए जरूरी है।

MPPSC Assistant Professor: एमपी में असिस्टेंट प्रोफेसर की निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया; यहां देखें पूरी जानकारी

परीक्षा पास करने वालों के लिए आगे की प्रक्रिया

बोर्ड के मुताबिक, कैंडिडेट अपने रोल नंबर या एप्लीकेशन डिटेल्स के साथ लॉग इन करके अपने सब्जेक्ट-वाइज रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार मार्क्स, टोटल स्कोर और क्वालिफाइंग स्टेटस देख सकते हैं। जिन लोगों ने यह परीक्षा पास कर ली है उन्हें टीचिंग पोस्ट के लिए एलिजिबल माना जाएगा। बशर्ते वे संबंधित अपॉइंटिंग अथॉरिटी द्वारा तय किए गए दूसरे रिक्रूटमेंट क्राइटेरिया को पूरा करते हों।

कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड?

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर TET टैब पर क्लिक करें।

अब जो लिंक खुलेगा वहां रोल नंबर और अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर अब Search पर क्लिक करें।

रिजल्ट अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।