हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने दसवीं कक्षा की परीक्षाओं की संभावित तिथि घोषित कर दी है। बोर्ड के मुताबिक परीक्षाएं अगले साल छह मार्च से शुरू होंगी। मैट्रिक परीक्षाएं 6 मार्च से 20 मार्च तक चलेंगी। बोर्ड ने बताया है कि परीक्षा तिथियों की अंतिम रूप से सूचना 20 दिसंबर को जारी की जाएगी। हालांकि अभी तक 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की तिथियां घोषित नहीं की गई हैं।
6 से 20 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं : बोर्ड से जारी संभावित तिथियों के मुताबिक 6 मार्च को अंग्रेजी, 9 को संस्कृत/उर्दू/पंजाबी/तमिल और तेलुगू, 11 को हिंदी, 13 को गणित, 16 को सोशल साइंस, 17 को फाइनेंशियल लिट्रेसी, 18 को साइंस और 20 को कला, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी, आईटी, टूरिज्म और फिजिकल एजूकेशन की परीक्षाएं होंगी। इन तिथियों में परीक्षाएं कराने की अंतिम सूची 20 दिसंबर को जारी की जाएगी।
Hindi News Today, 17 December 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रेगुलर और प्राइवेट कैटेगरी के छात्रों की परीक्षाएं सुबह होंगी : रेगुलर और प्राइवेट कैटेगरी के छात्रों की परीक्षाएं सुबह 8.45 से 12 बजे तक होंगी, जबकि दोपहर की शिफ्ट में 1.45 से 5.00 बजे तक ओपन स्कूल के छात्रों की परीक्षाएं होंगी। रेगुलर और प्राइवेट छात्रों के लिए परीक्षाओं का समय सुबह रखा गया है, जबकि ओपन स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा का समय दोपहर बाद रखा गया है।
पिछले साल करीब 67000 छात्रों ने दी थी परीक्षाएं : पिछले साल करीब 67000 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा में सफल हुए थे। इनमें से 34348 छात्राएं थीं और 32971 छात्र थे। परिणाम 60.79 फीसदी था। 12वीं कक्षा कुल 62.01 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे। परीक्षा में कुल 49136 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 28,375 उत्तीर्ण हुए। इस साल भी लड़कियों की संख्या 45,784 रही है, जिनमें से 30,574 सफल हुए।