हिमाचल प्रदेश में 3 दिन पहले 12वीं बोर्ड एग्जाम के अंतर्गत पेपर लीक की घटना के चलते अंग्रेजी का पेपर रद्द कर दिया गया था। अब हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने उस रद्द की गई परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी है। बोर्ड अब इस पेपर को 29 मार्च 2025 को आयोजित कराएगा। पेपर का समय दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा।
ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें अधिसूचना
बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार उस अधिसूचना को देख व डाउनलोड कर सकते हैं। यह पुनर्निर्धारित परीक्षा सिर्फ अंग्रेजी के पेपर के लिए नियमित छात्रों, कंपार्टमेंट उम्मीदवारों, अपने स्कोरकार्ड में मार्क्स को सुधारने की इच्छा रखने वाले छात्रों और राज्य ओपन स्कूल परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए होगी।
पिछले पांच साल में कब-कब जारी हुआ बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? जानें इस बार कब आ रहे नतीजे
2300 सेंटर्स पर आयोजित होगी 12वीं की परीक्षा
बता दें कि हिमाचल बोर्ड कक्षा 12 की अंग्रेजी की परीक्षा राज्य भर में लगभग 2300 सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में तकरीबन 93,494 छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। बता दें कि अंग्रेजी का यह पेपर पहले 8 मार्च को आयोजित होना था, लेकिन चंबा जिले के चौवारी में सरकारी स्कूल के अंदर पेपर लीक की घटना के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद बोर्ड ने परीक्षा को दोबारा आयोजित कराने का फैसला किया।
29 मार्च तक चलेंगी बोर्ड परीक्षा
हिमाचल प्रदेश में इस साल बोर्ड एग्जाम 4 मार्च से शुरू होकर 29 मार्च तक चलेंगे। इस दौरान 10वीं की परीक्षा 4 मार्च से 22 मार्च 2025 तक आयोजित होगी। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा 4 मार्च से 29 मार्च तक चलेंगी। बोर्ड की ओर से 30 दिसंबर 2024 को दोनों कक्षाओं की परीक्षा की पूरी डेटशीट जारी की गई थी।