Himachal Pradesh HPTET Result 2025 Out: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने 13 अगस्त 2025, बुधवार को HP TET परिणाम 2025 घोषित कर दिया। इस परीक्षा को देने वाले उम्मीदवार कई दिन से रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब वह कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए उन्हें रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर ऑफिशियल वेबसाइट पर दर्ज करना होगा।

कब आयोजित हुई थी यह परीक्षा?

बता दें कि HP TET 2025 परीक्षा भाषा शिक्षक, TGT कला, TGT नॉन-मेडिकल, TGT मेडिकल, JBT, शास्त्री और उर्दू सहित आठ कैटेगिरी के लिए 1, 7, 8, 11 और 14 जून, 2025 को आयोजित की गई थी। अब परिणाम HP बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर उपलब्ध हैं, परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकते हैं।

UPSC CSE Mains 2025 Admit Card: यूपीएससी मेन्स 2025 एडमिट कार्ड होने वाला है जारी, यहां देखें डाउनलोड करने का तरीका

कहां और कैसे चके करें परिणाम?

हिमाचल प्रदेश टीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर TET Result June 2025 पर क्लिक करें।

अब रिजल्ट का पेज ओपन होगा यहां रोल नंबर/एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर Search पर क्लिक करें।

रिजल्ट अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

एचपी टीईटी 2025 परिणाम: पास होने के लिए योग्यता अंक

एचपीटीईटी 2025 के लिए सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 60 प्रतिशत निर्धारित था। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 50 प्रतिशत और अन्य पिछड़ा वर्ग वर्ग के लिए 50 प्रतिशत हैं। परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या और उसकी कठिनाई का स्तर कट-ऑफ अंक निर्धारित करेगा। बता दें कि एचपी टीईटी पात्रता प्रमाणपत्र जीवन भर मान्य रहता है। जिन उम्मीदवारों ने शॉर्ट लिस्ट में जगह बनाई है, वे वेबसाइट पर जाकर अपने प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।