School Reopening News: कोरोना वायरस के मामलों में कमी को देखते हुए राज्य सरकारों ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। कोरोना के मामलों की समाक्षा के बाद पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश सरकार ने जल्द ही स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का फैसला लिया है। हिमाचल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में 1 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाओं को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है।

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल में स्‍कूल तो पहली फरवरी को ही खोल दिए जाएंगे, लेकिन छात्रों को तीन फरवरी से स्कूल आना होगा। एक फरवरी से शिक्षक और अन्‍य स्‍टाफ स्‍कूल आएंगे। 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कक्षाएं शुरू की जाएंगी। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को ध्‍यान में रखते हुए मंत्र‍िमंडल ने विद्यार्थियों की स्‍कूल में आफलाइन कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके अनुसार अन्य सभी उच्च शिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान, लाइब्रेरी भी 3 फरवरी से खोल दिए जाएंगे। सरकारी कार्यालयों में अब सप्ताह में 6 दिन कामकाज होगा।

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में 3 फरवरी से कक्षा 8वीं से 12वीं तक के लिए स्कूल फिर से खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए कुछ प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को भी 3 फरवरी से शुरू होने वाली शारीरिक कक्षाएं संचालित करने की अनुमति दे दी गई है। वहीं, निजी कार्यालयों में कार्यबल को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत किया है।

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सरकार ने भी 1 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाओं के लिए स्कूलों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिकित्सा विशेषज्ञों के परामर्श के बाद स्कूलों को फिर से खोलने के लिए हरी झंडी दे दी है।