CBSE Board Exam 2020 Revised Dates: राजधानी दिल्ली के उत्तरपूर्वी जिले के हिंसाग्रस्त इलाकों में बिगड़ती स्थिति को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली उच्च न्यायालय ने CBSE को परीक्षाओं को स्थगित कर एक नई तिथि जारी करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि यह संभव नहीं है कि हिंसाग्रस्त इलाकों में अगले दिन ही परीक्षा आयोजित की जा सके। इसलिए बोर्ड को परीक्षा के प्लान को दोबारा बनाना चाहिए तथा प्रभावित इलाकों की परीक्षाओं को री-शिड्यूल करना चाहिए।
न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को परीक्षा के लिए हिंसाप्रभावित क्षेत्रों में नहीं भेजना चाहेंगे, क्योंकि उत्तर-पूर्व दिल्ली में मंगलवार से मरने वालों की गिनती और बढ़ गई है और स्थिति बिगड़ गई है। जज ने देखा, “क्या आप कल या परसों परीक्षा आयोजित कर सकते हैं? मुझे इस पर संदेह है। आपको कल और परसों की परीक्षाएं स्थगित करनी होंगी। माता-पिता अपने बच्चों को वहां नहीं भेजना चाहेंगे। मेरी राय में स्थिति बिगड़ रही है। यह कल से ही खराब हुई है। मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। आप कोई फैसला लेने के लिए दिन के आखिर तक का इंतजार क्यों कर रहे हैं।”
उच्च न्यायालय ने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) को 27 फरवरी, 28 को और 29 फरवरी की हिंसा प्रभावित इलाकों की परीक्षाओं के केंद्र बदलने या कक्षा X और XII की परीक्षाओं को स्थगित करने के बारे में शाम तक “तत्काल” निर्णय लेना चाहिए। अदालत ने CBSE को यह बात ध्यान में रखकर परीक्षाओं की तिथि तक करनी चाहिए कि बारहवीं कक्षा के छात्रों की प्रवेश परीक्षा अप्रैल में होने की संभावना है।
अदालत ने बोर्ड को यह भी निर्देश दिया कि वह इस सप्ताह होने वाली परीक्षाओं के संबंध में अपना निर्णय शाम 6 बजे तक जनता को बताए। अगले दिन आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित करने के मुद्दे पर प्रत्येक दिन सुनवाई नहीं की जा सकती है। हालांकि, अभी तक बोर्ड की तरफ से परीक्षा की तारीख पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। बोर्ड ने जारी सूचना में कहा है कि परीक्षा की नई तिथियों की जानकारी जल्द जारी की जाएगी।