Haryana Board Class 10th, 12th Compartment Date Sheet: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षाओं की डेट शीट की जारी कर दी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट besh.org पर डेट शीट चेक कर सकते हैं।

बता दें कि कंपार्टमेंट परीक्षा 28 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। इस साल भी बोर्ड परीक्षाओं की तरह कंपार्टमेंट परीक्षा भी ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में तभी अनुमति दी जाएगी जब उनके पास अपना वैध प्रवेश पत्र होगा।

बीएसईएच के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “उम्मीदवारों को स्कैन की गई तस्वीर के साथ वैध एडमिट कार्ड दिखाने पर ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।” इस साल, कक्षा 10वीं की परीक्षा में 3,26,487 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 2,38,932 पास हुए थे (73.18 प्रतिशत) और 19,679 उम्मीदवारों की कंपार्टमेंट आई थी।

कक्षा 10वीं के लिए आयोजित होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा में अंग्रेजी, गणित, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, शारीरिक और स्वास्थ्य शिक्षा, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, ड्राइंग, कृषि, कंप्यूटर विज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत हिंदुस्तानी (सभी विकल्प), पशुपालन, नृत्य (सभी विकल्प) समेत अन्य विषय शामिल है।

वहीं, कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं में अंग्रेजी (कोर / वैकल्पिक), हिंदी (कोर / वैकल्पिक), हिंदी के बदले अंग्रेजी विशेष (कोर), संगीत हिंदुस्तानी (सभी विकल्प), कंप्यूटर विज्ञान, गृह विज्ञान, भौतिकी, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, लेखा, इतिहास, रसायन विज्ञान, भूगोल, जीव विज्ञान, व्यवसाय अध्ययन, शारीरिक शिक्षा, गणित, पंजाबी, संस्कृत, उर्दू, लोक प्रशासन समेत अन्य विषय शामिल हैं।