हरियाणा बोर्ड ऑफ एजुकेशन की ओर से रविवार को 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट bseh.org और bseh.org.in पर लॉग इन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। हरियाणा में इस बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी। करीब 52.62 फीसदी लड़कियां और 45.71 फीसदी लड़के पास हुए। जबकि करीब 46 फीसदी स्वयंपाठी छात्र इस परीक्षा में सफल हो गए।
इस साल के रिजल्ट में इसमें फरीदाबाद जिले का परिणाम सबसे खराब रहा, जहां सिर्फ 34 फीसदी स्टूडेंट्स ही पास हुए। बात अगर राज्य भर की करें तो ऑवरऑल रिजल्ट 49 फीसदी रहा। बोर्ड के मुताबिक पिछले साल की अपेक्षा इस बार का रिजल्ट तीन प्रतिशत ज्यादा रहा। इस बार 48.88 प्रतिशत रिजल्ट रहा। पिछली बार यह 45.84 प्रतिशत था। इस बार 317507 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा थी। 155191 स्टूडेंट्स पास हुए।
इनमें ग्रामीण तबके के 50.38 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए, जबकि शहरी क्षेत्र के महज 45.30 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास। सरकारी स्कूलों की पास प्रतिशतता निजी स्कूल से कम रही। सरकारी स्कूलों की पास प्रतिशतता 42.25 रही। प्राईवेट स्कूलों की पास प्रतिशतता 50.99 रही।