HBSE 10th Compartment Result 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने 10वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस रिजल्ट का इंतजार कई दिन से किया जा रहा था। बोर्ड ने 8 अगस्त 2025, शुक्रवार को रिजल्ट की घोषणा कर दी। जिन विद्यार्थियों ने हाईस्कूल की कंपार्टमेंट परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए छात्र छात्राओं को अपने रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर अपना नाम, माता-पिता के नाम और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी, हाईस्कूल में 100 फीसदी बच्चे पास
कब आयोजित हुई थी परीक्षा?
इस साल हरियाणा बोर्ड ने 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 5 जुलाई से 14 जुलाई के बीच राज्य के 32 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई थी। इन परीक्षाओं में 11 हजार के करीब छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे। कंपार्टमेंट परीक्षा में वह विद्यार्थी उपस्थित हुए थे जो इस साल मुख्य परीक्षा में 1 या 2 विषयों में पास नहीं हो पाए थे और अपने रिजल्ट में सुधार चाहते थे।
कहां और कैसे चेक करें HBSE 10th Compartment Result?
हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए विद्यार्थी सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर News सेक्शन में Result of Secondary Exam July – 2025. लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो खुलेगी यहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर Search Result पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
कैसा रहा रिजल्ट?
हरियाणा बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 45.15 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इस परीक्षा में 11 हजार के करीब विद्यार्थी उपस्थित हुए थे। कंपार्टमेंट परीक्षा में इस साल कुल 10,811 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 6,768 लड़के और 4,043 लड़कियां थीं। लड़कों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 43.69% और लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 47.59% रहा।