इस साल हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा में 1 या 2 विषय में फेल होने वाले स्टूडेंट्स जुलाई में आयोजित होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 मई 2025 से शुरू हो गई है जो कि 13 जून 2025 तक चलेगी। आवेदन प्रक्रिया के बाद जुलाई में एग्जाम होंगे जिसकी डेटशीट जल्द जारी की जाएगी।
इस वेबसाइट पर जाकर करें रजिस्ट्रेशन
हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। जो भी छात्र इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करें। रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्क भी अदा करना होगा।
NEET UG 2025: कब जारी होगा नीट यूजी रिजल्ट? यहां देखें संभावित कटऑफ और पिछले साल का परिणाम
कितना देना होगा आवेदन शुल्क?
20 मई से 29 मई के बीच रजिस्ट्रेशन करने पर 950 रुपए शुल्क जमा कराना होगा। इसके बाद 30 मई से 3 जून के बीच 950 के साथ 100 रुपए लेट फाइन लगेगा। 4 जून से 8 जून के बीच 300 रुपए लेट फीस लगेगी और 9 जून से 13 जून तक कुल 1950 रुपए का भुगतान करना होगा। 13 जून के बाद फिर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अगर बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाई तो बात अलग है।
कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट जल्द जारी होगी
हरियाणा बोर्ड की ओर से जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है कि एग्जाम फीस का भुगतान निर्धारित बैंक खाते में ऑनलाइन तरीके से ही किया जाएगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन समय पर जमा करें। अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर ही कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी की जाएगी।
