हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) की तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। तय कार्यक्रम के अनुसार, HBSE HTET 2024 परीक्षा 7 और 8 दिसंबर, 2024 को राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लगातार दो दिन आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का समय 2 घंटे 30 मिनट तय किया गया है।
Haryana TET Exam 2024 dates: HBSE अध्यक्ष ने दी जानकारी
HBSE बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने यह जानकारी साझा की है कि, HTET लेवल 3 की परीक्षा 7 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि 8 दिसंबर को लेवल 2 की परीक्षा पहले हाफ में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और लेवल 1 की परीक्षा दूसरे हाफ में दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
Haryana TET Exam 2024 dates: कहां और कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
HBSE बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने यह भी बताया कि HTET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर शुरू हो जाएंगे।
Haryana TET Exam 2024 dates: बोर्ड का सुरक्षा उपायों पर जोर
सुरक्षा उपायों पर प्रकाश डालते हुए HBSE बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने कहा कि बोर्ड प्रश्नपत्रों पर क्यूआर कोड, अल्फान्यूमेरिक आदि का फार्मूला अपनाएगा। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर हाई सिक्योरिटी कैमरे और जैमर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
डॉ. वी.पी. यादव ने कहा, यदि कोई अभ्यर्थी किसी विशेष लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
Haryana TET Exam 2024 dates: पिछले साल इतने अभ्यर्थी हुए थे परीक्षा में शामिल
पिछले साल हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा परीक्षा के लिए बनाए गए 408 परीक्षा केंद्रों पर कुल 2,29,223 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से लेवल-1 (पीआरटी) परीक्षा में 47,700 अभ्यर्थी, लेवल-2 (टीजीटी) में 1,11,212 अभ्यर्थी और लेवल-3 (पीजीटी) परीक्षा में 70,311 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।