हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 के तहत राज्य पुलिस बल में कुल 5,500 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 25 जनवरी 2026 तक आधिकारिक वेबसाइट hryssc.in पर आवेदन कर सकते हैं।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस भर्ती के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने HSSC CET Group C परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

Haryana Police Constable Vacancy 2026: श्रेणीवार विवरण

Haryana Police Constable Eligibility 2026

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो

मैट्रिक स्तर पर हिंदी या संस्कृत विषय अनिवार्य

HSSC CET Group C परीक्षा पास होना जरूरी

आयु सीमा

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 25 वर्ष

आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार

आरक्षित वर्गों को हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी

Haryana Police Constable Recruitment 2026: जरूरी दस्तावेज

आवेदन करते समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे:

हरियाणा का बोनाफाइड निवास प्रमाण पत्र

DSC/OSC प्रमाण पत्र (SC वर्ग के लिए)

BC-A / BC-B (नॉन क्रीमी लेयर) प्रमाण पत्र (1 अप्रैल 2025 के बाद जारी)

EWS प्रमाण पत्र (1 अप्रैल 2025 के बाद जारी)

Ex-Servicemen (ESM) के लिए डिस्चार्ज सर्टिफिकेट / डिस्चार्ज बुक

ESM के आश्रितों के लिए पात्रता प्रमाण पत्र (12 जनवरी 2025 के बाद जारी/नवीनीकृत)

स्वतंत्रता सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र

NCC (A/B/C) सर्टिफिकेट (वेटेज के लिए)

चरित्र प्रमाण पत्र (संस्थान एवं दो जिम्मेदार व्यक्तियों से)

केवल ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपलोड किए गए दस्तावेज ही जांच के समय मान्य होंगे।

Haryana Police Constable Salary 2026

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पद के लिए वेतनमान:

21,700 रुपये (लेवल-3, सेल-1)

कुल वेतनमान: 21,700–69,100

अन्य पदों का वेतनमान:

हेड कांस्टेबल: 25,500–81,100

ASI: 29,200–92,300

SI: 35,400–1,12,400

इंस्पेक्टर: 44,900–1,42,400

इसके अलावा DA, HRA और अन्य भत्ते सरकार के नियमों के अनुसार दिए जाएंगे। सभी चयनित उम्मीदवारों को बेसिक ट्रेनिंग से गुजरना होगा।

Haryana Police Constable Selection Process 2026

चयन प्रक्रिया निम्न चरणों में होगी:

CET Group C स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग

Physical Measurement Test (PMT) – लंबाई व छाती माप

Physical Screening Test (PST) – दौड़ परीक्षा

अंतिम चयन सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों के आधार पर किया जाएगा।

Jansatta Education Expert Conclusion

Haryana Police Constable Recruitment 2026 युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है, खासकर तब जब आवेदन शुल्क पूरी तरह मुफ्त रखा गया है। इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन करें और आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।