हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 के रिजल्ट का इंतजार थोड़ा और लंबा खींच गया है। अभी तक जानकारी यह थी कि हरियाणा टीईटी का परिणाम 27 अगस्त 2025 (बुधवार) को घोषित होगा, लेकिन अब यह रिजल्ट अगले हफ्ते जारी किया जाएगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) के अध्यक्ष ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए बताया है कि नतीजे अगले हफ्ते घोषित किए जाएंगे।

बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन हो चुका है पूरा

एक्सप्रेस से बात करते हुए BSEH के अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि 25 और 26 अगस्त को क्षेत्रीय जिला केंद्रों पर बायोमेट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया को संपन्न कराया गया। अब अंतिम परिणाम को तैयार करने में 3-4 दिन का समय लग जाएगा। ऐसे में परिणाम संभवत: अगले हफ्ते ही जारी होगा। उन्होंने बताया कि अभी बायोमेट्रिक मिलान न होने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार की जा रही है। इस प्रक्रिया के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। संभावना है कि परिणाम 31 अगस्त तक जारी हो सकता है।

एसएससी की सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा 29 अगस्त को, ssc.gov.in से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे चेक करें स्कोर?

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर results वाले टैब पर क्लिक करें।

अब HTET रिजल्ट से जुड़ा लिंक स्क्रीन पर मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।

अब रिजल्ट लॉग इन विंडो खुलेगी वहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करें।

रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

पास होने के लिए कितने चाहिए मार्क्स?

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण घोषित होने के लिए उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के अनुसार न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने होंगे। नीचे आप HTET न्यूनतम योग्यता अंक देख सकते हैं।

HTET योग्यता अंक 2025
कैटेगिरीकट ऑफ (150 में से)कटऑफ पर्सेंटेज में
जनरल9060%
हरियाणा के अनुसूचित जाति और शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवार8355%
अन्य भारतीय राज्यों के अनुसूचित जाति और शारीरिक रूप से विकलांग/दिव्यांग उम्मीदवार9060%