Haryana Rojgar Mela 2024, Job Fair: हरियाणा और उसके आस-पास के क्षेत्रों में अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी अपडेट आई है, जो उनके इंतजार को खत्म कर सकती है। हरियाणा के गुरुग्राम में आने वाली 11 नवंबर से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 12वीं से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके अपनी शैक्षिक योग्यता और हुनर के दम पर अपने मनपसंद क्षेत्र में अच्छी नौकरी हासिल कर सकते हैं।

हरियाणा रोजगार मेला 2024: कैसे करें आवेदन

हरियाणा रोजगार मेला 2024 में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार NCS की ऑफिशियल वेबसाइट ncs.gov.in पर जाकर, अपनी शैक्षिक योग्यता और वर्क फील्ड के अनुसार खुद का पंजीकरण कर सकते हैं।

Haryana Rojgar Mela 2024: किन्हें मिलेगी प्राथमिकता ?

रोजगार मेला 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों में से उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा के साथ वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई भी की होगी।

नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के तहत सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में छात्रों को उनकी रूचि के अनुसार 14 विभिन्न कोर्स के तहत वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई का मौका दिया जाता है। वोकेशनल कोर्स करने वाले ज्यादातर छात्र 12वीं कक्षा पास करने के बाद रोजगार के लिए तैयार हो जाते हैं, जो अपने स्किल और पसंद के अनुसार नौकरियां खोजना शुरू कर देते हैं।

Haryana Rojgar Mela 2024: किन सेक्टर में मिलेंगी नौकरियां ?

हरियाणा समग्र शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित किए जा रहे रोजगार मेले में 12वीं पास कर चुके उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। ऐसे में 12वीं पास कर चुके उन उम्मीदवारों को सबसे पहले मौका मिलेगा जिन्होंने बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, बैंकिंग एंड फाइनेंस, रिटेल, आईटी, मीडिया,ट्रेवल एंड टूरिज्म, फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, ब्यूटी एंड वेलनेस,  हेल्थ केयर, फैशन डिजाइनिंग, सिक्योरिटी जैसे अलग अलग क्षेत्रों की सरकारी स्कूलों में वोकेशनल स्टडी की होगी।

इस रोजगार मेले में इन क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियों को बुलाया जाएगा, जिसमें उम्मीदवार अपनी पसंद और हुनर के आधार पर अलग अलग कंपनियों में नौकरी के लिए इंटरव्यू दे सकेंगे।

हरियाणा रोजगार मेला 2024: आवश्यक दिशा-निर्देश

हरियाणा रोजगार मेला 2024 में जाने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह मेले में जाते वक्त अपने सभी एजुकेशन और वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट साथ लेकर जाएं। इसके अलावा सभी सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी के दो सेट भी साथ लेकर जाएं। उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वह रोजगार मेले में जाते वक्त साफ सुथरे फॉर्मल कपड़े पहनकर जाएं, जिससे आपका अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए इस बैंक में निकली बंपर भर्तियों की पूरी डिटेल