Haryana Board Class 10th 12th Results 2025: हरियाणा बोर्ड ऑफ एजुकेशन यानी HBSE जल्दी कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर सकता है। अभी तक बोर्ड ने एग्जाम रिजल्ट्स की तारीख को लेकर कोई नया एनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन संभावन है कि किसी भी दिन इसो लेकर कोई बड़ा अपडेट आ सकता है। बोर्ड द्वारा जारी किए जाने वाले नतीजे bseh.org.in पर देखें जा सकेंगे।
हरियाणा बोर्ड के परीक्षा पास करने के नियम को लेकर बता दें कि छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने ही होंगे। बता दें कि इस साल एचबीएसई डेटशीट 2025 के तहत क्लास 12 की परीक्षआएं 27 फरवरी से शुरू हुईं और 2 अप्रैल को समाप्त हुई थी जबकि कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 फरवरी, 2025 से शुरू हुईं और 19 मार्च, 2025 को समाप्त हुईं।
सीबीएसई रिजल्ट 2025 को लेकर क्या है अपडेट? 42 लाख से अधिक बच्चों ने दी है परीक्षा
15 मई तक आ सकता है रिजल्ट
रिजल्ट को लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष डॉक्टर पवन कुमार का कहना है कि बोर्ड ने परीक्षाएं समाप्ति के 45 दिनों के अंदर परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने का वादा किया है। इसी के अनुरूप बोर्ड द्वारा बोर्ड 15 मई के आसपास तक दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणामों को घोषित कर देगा, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं। विद्यार्थियों को कॉलेजों में प्रवेश लेने को लेकर किसी तरह की दिक्कतें नहीं आने दी जाएगी।
पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट
पिछले साल हरियाणा बोर्ड में 10वीं की परीक्षा का परिणाम 85.31 प्रतिशत रहा था। 105993 छात्रों में से 93,418 पास हुईं थी। 107511 में से 88,718 छात्र पास हुए थे। बात 12वीं के रिजल्ट की करें तो 95.22 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। 286714 छात्रों ने इस वर्ष परीक्षा दी थी। सरकारी स्कूलों का प्रतिशत 93.19 था और निजी का 97.80 रहा था।
आखिर कब आएगा हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट? इस डायरेक्ट लिंक पर मिलेंगे सारे अपडेट्स
Haryana Board Class 10th 12th Results 2025: कैसे देखें हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट?
सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in
पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर, “हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2025” या “हरियाणा बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2025” शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा। आप अपने सभी जरूरी क्रेडेंशियल्स भर दें।
हरियाणा कक्षा 10 परिणाम 2025 या कक्षा 12 परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
भविष्य के लिए अपना परिणाम डाउनलोड भी कर लें।