Happy Birthday PM Modi: 17 सितंबर 1950 को जन्मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी काफी उतार चढ़ाव भरी रही। चाय वाले से लेकर संघ मुख्यालय तक का सफर, फिर संघ मुख्यालय से बीजेपी हेड आफिस और उसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक का सफर। सामान्य तौर पर बायोडाटा, रिज्यूमे या सीवी हम सभी नौकरी पाने के लिए बनाते हैं या अपडेट करते हैं। कल्पना कीजिए पीएम मोदी अपना सीवी तैयार करें तो वह कैसा होगा? यह कुछ ऐसा हो सकता है…

PM Modi Happy Birthday: Here is the Resume of India INC CEO

नरेन्‍द्र मोदी
PRIME MINISTER OF INDIA
नरेन्‍द्र दामोदरदास मोदी
ई-ब्लॉक, केन्‍द्रीय सचिवालय, नई दिल्‍ली, 110011

Social Media
Linkedin: http://www.linkedin.com/in/narendramodi/
Twitter: https://twitter.com/PMOIndia
Facebook: http://www.facebook.com/narendramodi/

Objective

देश के उच्‍च पदों पर कार्यरत रहते हुए संवैधानिक व्‍यवस्‍था लागू रखना तथा देश की बेहतरी एवं विकास के लिए नीतियां एवं निर्देश तैयार करना।

Experience

  • INDIA INC / Prime Minister
    May 2014 to Continue
    26 मई 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री बना। 5 साल का कार्यकाल खत्म करने के बाद 30 मई, 2019 को दोबारा पद संभाला।
  • Gujarat State / Chief Minister
    मुख्‍यमंत्री – (गुजरात) 2001 से 2014
    RSS / Active Member
    1971 में राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ का प्रचारक बना।
    1987 में भारतीय जनता पार्टी का सदस्‍य बना। अगले ही वर्ष गुजरात ब्रांच के जनरल सेक्रेट्री।

Education

  • Delhi University /BA
    दिल्‍ली यूूनिवर्सिटी के स्‍कूल ऑफ ओपेन लर्निंग से पॉलिटिकल साइंस में B.A. की डिग्री।
  • Gujrat University / MA
    अहमदाबाद स्‍थ‍ित गुजरात यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में M.A. की डिग्री।

Achievements

  • चैंपियन ऑफ द अर्थ अवार्ड समेत कई अन्‍य अवार्ड से सम्‍मानित।
  • अपने नेतृत्‍व में भारतीय जनता पार्टी को दो बार (2014, 2019) लोकसभा चुनावों में जीत दिलाई।
  • इसी माह ट्विटर पर 50 मिलियन से ज्‍यादा फॉलोवर्स का आंकड़ा भी पार किया।
  • मां के जीवित रहते प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री।
  • रिकार्ड 14 वर्षों तक (2001- 2014) गुजरात राज्‍य के मुख्‍यमंत्री।
  • 2019 चुनावों में 2014 चुनावों से भी बड़ी जीत दर्ज की।
  • पहले डिवाइडर इन चीफ का टाइटल देने वाली टाइम्स मैगज़ीन ने चुनाव जीतने के बाद तारीफ़ों के कसीदे पढ़े


Extra-Curricular Activities

  • लगभग 60 देशों की यात्रा
  • कई राष्‍ट्रीय एवं अंतरराष्‍ट्रीय मैग्‍जीन के कवर पृष्‍ठ पर भी रहे हैं।
  • डिस्‍कवरी चैनल के शो ‘Man Vs Wild’ में भी काम करने का अनुभव।
  • मसाला चाय बनाने में निपुण


Strength

  • देशभक्ति तथा सनातन धर्म से विशेष लगाव
  • मंच पर भाषण देने में महारत
  • फैशन की अच्‍छी समझ
  • जब से सत्‍ता में हैं विपक्ष को टिकने नहीं दिया

Weaknesses
प्रेस कॉफ्रेंस से कतराते हैं

Personal Details

  • पिता का नाम: दामोदरदास मूलचंद मोदी
  • माता का नाम: हीराबेन मोदी
  • डेट ऑफ बर्थ: 17 सितंबर 1950
  • जन्‍म स्‍थान: वाड़नगर, मेहसाना (गुजरात)
  • राष्‍ट्रीयता: भारतीय


Hobbies

  • गौसेवा करना
  • विदेश यात्रा करना
  • योगासन का अभ्‍यास करना

References

  • लालकृष्‍ण आडवानी (पूर्व पार्टी प्रमुख)
  • बराक ओबामा, पूर्व राष्ट्रपति, अमेरिका
  • मोहन भागवत (संघ प्रमुख)