GUJCET 2026 Registration Date: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB), गांधीनगर ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र 16 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट gseb.org और gujcet.gseb.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
GUJCET 2026 के लिए इंफॉर्मेशन बुकलेट और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से जुड़ी पूरी गाइडलाइन भी GSEB की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और प्रक्रिया के जरिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
GUJCET 2026 क्या है और क्यों जरूरी है?
GUJCET परीक्षा का आयोजन राज्य में डिग्री इंजीनियरिंग और डिप्लोमा/डिग्री फार्मेसी कोर्स में प्रवेश के लिए किया जाता है। यह परीक्षा HSC साइंस स्ट्रीम के
Group A
Group B
Group AB
के छात्रों के लिए आयोजित होती है। GUJCET स्कोर के आधार पर गुजरात के विभिन्न इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेजों में दाखिला मिलता है।
GUJCET Registration 2026: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं:
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर “Application for GUJCET 2026” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें।
स्टेप 4: आवेदन फॉर्म में जरूरी जानकारी भरें।
स्टेप 5: मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और रसीद डाउनलोड करें।
स्टेप 7: आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
स्टेप 8: कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।
GUJCET 2026 Application Fee
GUJCET 2026 के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों को फीस भुगतान ऑनलाइन करना होगा, जिसमें SBIePay के जरिए (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) का इस्तेमाल किया जा सकता है। SBI Branch Payment Option के जरिए देशभर के किसी भी SBI ब्रांच में भुगतान किया जा सकता है।
GSEB की अहम गाइडलाइन
केवल फीस भरना ही पर्याप्त नहीं है, पूरा आवेदन फॉर्म भरना अनिवार्य है।
फीस भुगतान और सभी विवरण सबमिट करने के बाद ही आवेदन मान्य होगा।
अंतिम सबमिशन से पहले नाम, जन्मतिथि, कैटेगरी और शैक्षणिक जानकारी सावधानी से जांच लें, क्योंकि बाद में सुधार की अनुमति नहीं मिल सकती है।
GUJCET 2026 से जुड़ी जरूरी वेबसाइट्स
आधिकारिक वेबसाइट: gseb.org
GUJCET पोर्टल: gujcet.gseb.org
gujcet.gseb.org
GUJCET 2026 Registration Direct Link
