दिसंबर का महीना खत्म होने को है और इस महीने के खत्म होने के साथ ही यह साल भी खत्म हो जाएगा। इस महीने के खत्म होने से पहले सरकारी नौकरी की तैयारियों में जुटे कैंडिडेट्स के लिए यह हफ्ता बेहद ही अहम रहने वाला है क्योंकि इस हफ्ते में कई गवर्नमेंट जॉब्स के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल के जरिए उन सरकारी नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी एप्लीकेशन विंडो इस हफ्ते में बंद हो जाएगी।

DU में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती

टीचिंग लाइन में जाने वाले कैंडिडेट दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्यभट्ट कॉलेज में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह भर्ती कॉमर्स, इंग्लिश, बिजनेस इकोनॉमिक्स, हिन्दी समेत कुल 12 विषयों के लिए निकली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 28 रिक्त पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 27 दिसंबर है। भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट aryabhattacollege.ac.in पर विजिट किया जा सकता है।

वायुसेना की भर्ती के लिए करें अप्लाई

इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए इस वक्त afcat की भर्ती चल रही है। इसकी आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू हुई थी और लास्ट डेट 31 दिसंबर है। इस भर्ती के जरिए उम्मीदवार फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल, नॉन टेक्निकल, एनसीसी, मेटरोलॉजी एंट्री के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट में निकली है नौकरी

देश की सर्वोच्च न्यायालय ने कोर्ट मास्टर, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 25 दिसंबर यानी आज है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट http://www.sci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।