केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने मोबाइल स्क्वॉड कांस्टेबल पदों के लिए फिजिकल टेस्ट (PET) की तारीख का ऐलान किया है। बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल नोटिस के अनुसार, बिहार पुलिस मोबाइल स्क्वाड कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 15 नवंबर 2020 को जारी किया जाएगा और पीईटी 01 दिसंबर से 05 दिसंबर 2020 तक निर्धारित है। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने बिहार मोबाइल स्क्वाड लिखित परीक्षा 2020 में क्वालीफाई हुए थे, वे CSBC की आधिकारिक वेबबसाइट csbc.bih.nic से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कृषि अधिकारी पदों संख्या में वृद्धि का अपडेटिड नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां कुल 97 रिक्तियां हैं, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब 03 नवंबर 2020 या उससे पहले आरपीएससी कृषि अधिकारी भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आरपीएससी ने कुल 63 कृषि अधिकारी पदों को जारी किया था, लेकिन अब उसने कुल 97 पदों तक रिक्तियों को बढ़ा दिया है।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

वहीं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने विभिन्न विषय के लिए लेक्चरर पर वैकेंसी निकाली हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 571 पद भरे जाने हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 01 नवंबर है। बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों ने अनलॉक-5 में सरकारी भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। सरकारी भर्तियों की पूरी जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स को फॉलो कर सकते हैं।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

Live Blog

Highlights

    17:38 (IST)18 Oct 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 Live Updates: शैक्षिक योग्यता

    BOB Recruitment 2020: मोबाइल बैंकिंग विभाग: प्रोजेक्ट लीड / इकोसिस्टम पार्टनरशिप लीड/ यूआई / यूएक्स डिजाइनर / टेक आर्किटेक्चर लीड पद के लिए उम्मीदवार को इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री होनी चाहिए।

    डिजिटल बैंकिंग विभाग
    प्रोजेक्ट मैनेजर - स्मार्ट सिटीज़ - बी.ई. / बी.टेक या एमसीए (किसी भी स्नातक के साथ) या इसके समकक्ष या २ साल कंप्यूटर साइन्स / कंप्यूटर एप्लिकेशन / सूचना प्रौद्योगिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन।
    प्रोजेक्ट एसोसिएट - स्मार्ट सिटीज- बी.ई. कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर एप्लीकेशन / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी / इलेक्ट्रॉनिक्स में / बीटेक या ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन।

    17:02 (IST)18 Oct 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 Live Updates: नकद प्रबंधन विभाग के पदों पर रिक्तियों का विवरण

    BOB Recruitment 2020: नकद प्रबंधन विभाग
    उपाध्यक्ष - उत्पाद प्रबंधक - नकद प्रबंधन - 1 पद
    सहायक उपाध्यक्ष - उत्पाद प्रबंधक - नकद प्रबंधन- 1 पद

    16:31 (IST)18 Oct 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: मोबाइल बैंकिंग विभाग और डिजिटल बैंकिंग विभाग में पदों की डिटेल

    BOB Recruitment 2020: मोबाइल बैंकिंग विभाग
    प्रोजेक्ट लीड: 1 पोस्ट
    इकोसिस्टम पार्टनरशिप लीड: 1 पोस्ट
    यूआई / यूएक्स डिजाइनर - 1 पोस्ट
    टेक आर्किटेक्चर लीड - 1 पोस्ट

    डिजिटल बैंकिंग विभाग
    प्रोजेक्ट मैनेजर - स्मार्ट सिटीज़ - 1 पोस्ट
    प्रोजेक्ट एसोसिएट - स्मार्ट सिटीज- 1 पोस्ट

    16:03 (IST)18 Oct 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 Live Updates: यहां देखें महत्वपूर्ण तारीखें

    BOB Recruitment 2020: मोबाइल बैंकिंग डिपार्टमेंट और कैश मैनेजमेंट व डिजिटल बैंकिंग डिपार्टमेंट के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख अलग-अलग है।

    मोबाइल बैंकिंग विभाग के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 19 अक्टूबर 2020
    कैश मैनेजमेंट और डिजिटल बैंकिंग विभाग के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 5 नवंबर 2020

    15:32 (IST)18 Oct 2020
    BOB Recruitment 2020: विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

    बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने प्रोजेक्ट मैनेजर, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट और अन्य के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। मोबाइल बैंकिंग डिपार्टमेंट और कैश मैनेजमेंट व डिजिटल बैंकिंग डिपार्टमेंट के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख अलग-अलग है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 अक्टूबर और 15 नवंबर 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।

    15:02 (IST)18 Oct 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 Live Updates: जानिए कब और कहां होगा इंटरव्यू

    Assam PSC CCE Interview 2018: असम पीएससी द्वारा जारी ताजा नोटिस के अनुसार, संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018, 28 अक्टूबर 2020 से 27 नवंबर 2020 तक असम लोक सेवा आयोग कार्यालय, जवाहरनगर, खानापारा, गुवाहाटी -22 में आयोजित की जाएगी। साक्षात्कार दो पालियों में सुबह और दोपहर में आयोजित किया जाएगा।

    14:43 (IST)18 Oct 2020
    Assam PSC CCE Interview 2018: साक्षात्कार की तारीख घोषित

    असम लोक सेवा आयोग ने 12 अक्टूबर 2020 को मुख्य परिणाम घोषित करने के बाद अब संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 (Combined Competitive Exam 2018) के लिए साक्षात्कार की तारीखों की घोषणा कर दी है। ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने Advt No. 09/2018 के खिलाफ असम PSC CCE Mains 2018 में क्वालीफाई किया है, अब साक्षात्कार के दौर में उपस्थित हो सकेंगे।

    14:19 (IST)18 Oct 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: पूरी जानकारी के साथ करें आवेदन

    किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्‍टूबर 2020 है। विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

    13:53 (IST)18 Oct 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    10वीं पास तथा ITI परीक्षा रेगुलर पास उम्‍मीदवार ही अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। आवेदकों की आयु की गणना 20 अक्‍टूबर 2020 के आधार पर की जानी है।

    13:35 (IST)18 Oct 2020
    THDC Apprentice Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

    कंप्यूटर ऑपरेटर सह प्रोग्रामिंग असिस्‍टेंट (COPA) 30 पद
    आशुलिपिक/ सचिवीय सहायक 30 पद
    ड्राट्समैन (सिविल) 15
    फिटर 10
    इलेक्ट्रीशियन 20
    इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 05
    कुल 110

    13:10 (IST)18 Oct 2020
    THDC Apprentice Recruitment 2020: अप्रेंटिस पदों के लिए 10वीं पास के पास मौके

    टेहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (THDC) में अप्रेंटिस पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। THDC भारत सरकार का एक उपक्रम है जहां अप्रेंटिस पदों पर उम्‍मीदवारों को सरकारी नियमानुसार की वेतन आदि मिलेंगे। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें।

    12:42 (IST)18 Oct 2020
    UPSC कंबाइंड मेडिकल एग्‍जाम 2020 के लिए एग्‍जाम शिड्यूल

    संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 22 अक्टूबर को दो शिफ्ट्स में संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। पेपर 1 सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों का मूल्यांकन सामान्य चिकित्सा और बाल चिकित्सा के पेपर में किया जाएगा जबकि पेपर 2 दोपहर 02 से 04 बजे तक निर्धारित है, जिसमें परीक्षा सर्जरी, स्त्री रोग और प्रसूति विज्ञान और निवारक और सामाजिक चिकित्सा विषयों की होगी।

    12:11 (IST)18 Oct 2020
    BPSC Recruitment 2020: बिहार में इन विभागों में नौकरी

    बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 66 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 562 रिक्तियां भरी जानी हैं। इनमें से 169 रिक्त पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर को बंद हो जाएगी।

    11:42 (IST)18 Oct 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    अनारक्षित कैटेगरी के पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रूपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवार और महिला कैंडिडेंट्स के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है। एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन जमा की जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन 05 अक्‍टूबर से शुरू हो रहे हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट maharashtrapost.gov.in पर आवेदन करने की लास्‍ट डेट 03 नवंबर है।

    11:08 (IST)18 Oct 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    पोस्‍टमैन तथा मेल गार्ड के पदों पर आवेदन के लिए उम्‍मीदवार को किसी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास होना और मराठी भाषा का जानकार होना अनिवार्य है। आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित है। मल्‍टी टास्किंग पदों पर मराठी भाषा के जानकार 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन करते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की आयुसीमा 18 से 25 वर्ष है। आयु की गणना 03 नवंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

    10:38 (IST)18 Oct 2020
    India Post Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

    पोस्‍टमैन 1029
    मेल गार्ड 15
    मल्‍टी टास्किंग 32
    मल्‍टी टास्किंग (सबऑर्डिनेट ऑफिस) 295
    कुल 1371

    09:48 (IST)18 Oct 2020
    India Post Recruitment 2020: 10वीं,12वीं पास के लिए शानदार मौका

    भारतीय डाक के महाराष्‍ट्र पोस्‍टल सर्कल में पोस्‍टमैन और मल्‍टीटास्किंग के 1300 से अधिक पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर 03 नवंबर से पहले अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। भर्ती और चयन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। उम्‍मीदवार अपनी शैक्षणिक और अन्‍य योग्‍यताओं के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

    09:19 (IST)18 Oct 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: ये है जरूरी जानकारी

    सामान्‍य, OBC तथा EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 600/- रुपए है जबकि अन्‍य आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 150/- रुपए है। शुल्‍क ऑनलाइन माध्‍यम से जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 अक्‍टूबर से शुरू होगी जबकि आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 18 नवंबर है। आवेदन शुल्‍क जमा करने की लास्‍ट डेट भी 18 नवंबर है।

    08:56 (IST)18 Oct 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

    किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से कॉमर्स/ अर्थशास्त्र/ स्‍टेटिक्‍स/ मैथ्‍स और MBA (वित्त) या सीए/ सीडब्ल्यूए या सीएस में स्नातक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए पात्र हैं। इसके अलावा पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 37 वर्ष निर्धारित है जबकि महिला उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 40 वर्ष है। आयु की गणना 01 अगस्‍त 2020 के आधार पर की जाएगी। निर्धारित योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मौजूद है।

    08:27 (IST)18 Oct 2020
    BPSC Auditor Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

    अनारक्षित 150
    EWS 37
    SC 59
    ST 04
    EBC 67
    BC 45
    BC (महिला) 11
    कुल 373

    08:00 (IST)18 Oct 2020
    BPSC Auditor Recruitment 2020: ऑडिटर के पद पर मिलेंगी सैलरी के साथ सुविधाएं भी

    बिहार लोक सेवा आयोग में बिहार पंचायत ऑडिट सर्विस के लिए ऑडिटर के पदों पर भर्ती निकली है। कुल 373 ऑडिटर पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। बिहार राज्‍य से स्नातक, एमबीए, सीए/ सीडब्ल्यूए, सीएस उत्तीर्ण अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, वे BPSC ऑडिटर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 नवंबर 2020 तक कर सकते हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार रिक्तियों का विवरण, शैक्षिक योग्यता, वेतनमान, तथा अन्‍य जरूरी जानकारियां यहां देख सकते हैं।

    07:36 (IST)18 Oct 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 200/- रुपए आवेदन शुल्‍क है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है। ऑनलाइन एप्लिकेशन का प्रोसेस 12 अक्‍टूबर से शुरू हो चुका है और आधिकारिक वेबसाइट centralcoalfields.in पर ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट 11 नवंबर है। एप्लिकेशन की हार्ड कॉपी सब्मिट करने की लास्‍ट डेट 21 नवंबर है।

    07:14 (IST)18 Oct 2020
    Sarkari Naukri Result 2020: ये योग्‍यता है जरूरी

    उम्‍मीदवार के पास कोयला खान नियमन 1957 के तहत DGMS से वैध कॉम्पटेंसी सर्टिफिकेट या खनन में कोई अन्य प्रमाण पत्र, जो कोयला खदान विनियमन 1957 और वैध गैस परीक्षण प्रमाणपत्र और वैध प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र के अनुसार ओवरमैन के रूप में काम करने की अनुमति देता हो, होना जरूरी है। आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 10 नवंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

    06:46 (IST)18 Oct 2020
    CCL Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस वैकेंसी डीटेल्‍स

    अनारक्षित 12 पद
    OBC 03 पद
    SC 03 पद
    ST 55 पद
    EWS 02 पद
    कुल 75 पद

    06:24 (IST)18 Oct 2020
    CCL Recruitment 2020: सर्टिफिकेट धारकों के लिए नौकरी

    सेंट्रल कोलफील्‍ड लिमिटेड में जूनियर ओवरमैन के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां चेक कर सकते हैं तथा 11 नवंबर से पहले अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। आवेदन से पहले निर्धारित योग्‍यता चेक करना बेहद जरूरी है।

    22:35 (IST)17 Oct 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 Live Updates: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स

    IOCL JE Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (JEA) - 56 पद

    जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट प्रोडक्शन / जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट - 49 पद

    जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट मच-फिटर-कम-रिगर / जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट - 3 पद

    जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट इंस्ट्रूमेंटेशन / जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट - 3 पद

    जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट - 1 पद

    22:01 (IST)17 Oct 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 Live Updates: लिखित परीक्षा तिथि 29 नवंबर को, देखें महत्वपूर्ण तिथियां

    IOCL JE Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अनुमति: 12 अक्टूबर 2020
    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 07 नवंबर 2020 शाम 5 बजे तक
    दस्तावेजों के साथ हार्ड-कॉपी आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 28 नवंबर 2020
    लिखित परीक्षा तिथि: 29 नवंबर 2020
    लिखित परीक्षा परिणाम दिनांक: 18 दिसंबर 2020

    21:18 (IST)17 Oct 2020
    IOCL JE Recruitment 2020: JEA/ JTA और जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट पदों पर वैकेंसी

    इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://www.iocrefcruit.in पर जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (JEA) / जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (JTA) और जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट के लिए पानीपत रिफाइनरीज डिवीजन में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    20:50 (IST)17 Oct 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 Live Updates: जानिए कैसे चेक करें भर्ती परीक्षा के परिणाम 2020

    1. CBSE Recruitment 2020 Result: CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
    2. CBSE सहायक सचिव और विश्लेषक परीक्षा 2020 रिजल्ट पर क्लिक करें।
    3. एक पीडीएफ खुल जाएगा।
    4. उम्मीदवार रोल नंबर वार सीबीएसई सहायक सचिव और विश्लेषक परीक्षा की जांच कर सकते हैं
    20:09 (IST)17 Oct 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 Live Updates: महत्वपूर्ण तारीखें

    CBSE Recruitment 2020 Result: बोर्ड ने 28 जनवरी 2020 को सीबीएसई सहायक सचिव परीक्षा 2020 आयोजित की थी, जबकि सहायक सचिव आईटी परीक्षा 2020 का आयोजन 31 जनवरी 2020 और 30 जनवरी 2020 को विश्लेषक आईटी सीबीटी एग्जाम विभिन्न परीक्षा केंद्र पर आयोजिक किया गया था।

    19:41 (IST)17 Oct 2020
    CBSE Recruitment 2020 Result: असिस्टेंट सेक्रेटरी और एनालिस्ट भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने असिस्टेंट सेक्रेटरी और एनालिस्ट भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया है। विज्ञापन संख्या 01/2019 के खिलाफ CBSE सहायक सचिव और विश्लेषक परीक्षा 2020 में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार अपना परिणाम CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते हैं।

    19:24 (IST)17 Oct 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    सैनिक स्कूल गोलपारा (असम) भर्ती 2020: इच्छुक उम्मीदवार सैनिक स्कूल गोलपारा (असम) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 30 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    18:54 (IST)17 Oct 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 Live Updates: आयु सीमा और पात्रता मानदंड

    सैनिक स्कूल गोलपारा (असम) भर्ती 2020: पीजीटी (मैथमेटिक्स): ए) गणित में पोस्ट ग्रेजुएट.बी) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड.c) योग्य CTET / STET.d) ग्रेजुएट और न्यूनतम 50% अंको से पोस्ट ग्रेजुएट. आयु सीमा: 01 अक्टूबर 2020 तक 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.टीजीटी (अंग्रेजी): ए) अंग्रेजी में ग्रेजुएट.बी) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड.c) योग्य CTET / STET.d) न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन. आयु सीमा: 01 अक्टूबर 2020 तक 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    18:13 (IST)17 Oct 2020
    सैनिक स्कूल गोलपारा (असम) भर्ती 2020

    सैनिक स्कूल, गोलपारा (असम) ने PGT और TGT पदों की वेकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार सैनिक स्कूल गोलपारा (असम) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 30 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं

    17:32 (IST)17 Oct 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 Live Updates: जानिए आवेदन कैसे करें

    JSAC Recruitment 2020: इच्छुक उम्मीदवार झारखंड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (JSAC), रांची भर्ती 2020 के लिए 10 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस पद के लिए 15 अक्टूबर 2020 से 10 नवंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भेजने के बाद आवश्यक दस्तावेजों के साथ 23 नवंबर 2020 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं।

    17:04 (IST)17 Oct 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

    JSAC Recruitment 2020: रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस / भू-सूचना विज्ञान / भूविज्ञान / वानिकी / भूभौतिकी / पृथ्वी और वायुमंडलीय विज्ञान / कृषि / जल इंजीनियरिंग और प्रबंधन / सिविल इंजीनियरिंग / पर्यावरण विज्ञान में प्रथम श्रेणी के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एससी या एमटेक.प्रतिष्ठित संस्थान से रिमोट सेंसिंग और जीआईएस के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.आयु सीमा: 01 अक्टूबर 2020 को 30 (तीस) वर्ष

    16:30 (IST)17 Oct 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 Live Updates: यहां देखें खाली पदों का विवरण

    JSAC Recruitment 2020: जूनियर रिसर्च फेलो (JRF): 06 पद

    सीनियर रिसर्च फेलो (SRF): 02 पद

    इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार झारखंड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (JSAC), रांची भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    16:00 (IST)17 Oct 2020
    Sarkari Naukri Result 2020 Live Updates: यहां देखें महत्वपूर्ण तारीख

    JSAC Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 15 अक्टूबर 2020

    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 23 नवंबर 2020

    रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 23 नवंबर 2020

    15:26 (IST)17 Oct 2020
    JSAC Recruitment 2020: जूनियर और सीनियर रिसर्च फेलो पदों पर भर्ती

    झारखंड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (JSAC), रांची ने जूनियर और सीनियर रिसर्च फेलो पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार झारखंड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (JSAC), रांची भर्ती 2020 के लिए 10 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

    15:10 (IST)17 Oct 2020
    AICTE Recruitment 2020: इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए ऑफिसर पदों पर नौकरी

    अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवारों को आमंत्रित करते हुए एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें प्रिंसिपल इंवेस्टिगेटर, डेटा एनालिस्‍ट, डेटा मैनेजर, सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर तथा आईटी कंसल्‍टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। हर पद के लिए एक ही रिक्ति है, और चयनित उम्मीदवारों को 1 लाख रुपये से ऊपर का वेतन मिलेगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, विस्तृत आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर से वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।