BPSC Exam Supreme Court Order: बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा में पेपर लीक होने के आरोपों के चलते परीक्षा को ही रद्द करने की मांग हो रही थी। इस मांग को लेकर पहले एक याचिका पटना हाईकोर्ट में लगाई गई जो कि खारिज हो गई। उसके बाद ये याचिका सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी बीएससी एग्जाम को रद्द करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने बीपीएससी के सभी अभ्यर्थियों को खुशखबरी दी है और बीपीएससी मेंस की परीक्षा कराने को हरी झंडी भी दे दी है। ऐसे में अब बीपीएससी की परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तय किए गए नियमों के मुताबिक ही होंगी।

कब जारी होगी एएलपी सीबीटी एग्जाम के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप? रेलवे बोर्ड ने नोटिफिकेशन में दे दी जानकारी

BPSC मेंस की परीक्षा कब होंगी?

सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिलने के साथ यह तय हो गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा 25 से लेकर 20 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी। सुप्रीम कोर्ट ने पेपर लीक के आरोपों के चलते पूरी बीपीएससी की परीक्षा को ही रद्द करने की मांगों को सही नहीं माना है, जो कि प्रीलिम्स परीक्षा द चुके उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है।

UPSC में सेकेंड रैंक हासिल करने वाली हर्षिता गोयल ने क्या कहा? जानें किसे दिया अपनी सफलता का श्रेय

सुप्रीम कोर्ट ने BPSC एग्जाम पर क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस मनमोहन की पीठ ने की और मेंस परीक्षा रद्द करने वाली सभी मांगों को खारिज कर दिया है। कोर्ट की बेंच ने कहा कि परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी का कोई भी खास सबूत नहीं है, जिसके चलते ये सारी याचिकाएं खारिज की जाती हैं।

‘बार-बार चुनौती दी जा रही है’

देश की सर्वोच्च अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि देश में परीक्षाएं आज समाप्त नहीं हो रही है क्योंकि उन्हें बार-बार चुनौती ही दे दी जा रही है। कोर्ट ने कहा कि हर कोई एक दूसरे की असुरक्षा का फायदा उठा रहा है।

‘स्कूलों में हिंदी अनिवार्य नहीं’, भाषा को लेकर टकराव के बीच महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान

रिपोर्ट्स के मुताबिक जस्टिस मनमोहन ने टिप्पणी की और कहा कि याचिकाकर्ताओं के ही अनुसार कथित लीक उस समय हुई जब उम्मीदवार पहले ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश कर चुके थे। उन्होंने कहा कि अगर इन दावों को सतही तौर पर स्वीकार भी कर लें, तो भी ये किसी व्यापक प्राणालीगत विफलता की ओर इशारा नहीं करते हैं।