गोवा में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 10 फरवरी 2025, सोमवार से शुरू हो रही हैं। गोवा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीबीएसएचएसई) ने एक प्रेस रिलीज के जरिए शनिवार को पूरा शेड्यूल जारी किया। GBSHSE की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, 12वीं बोर्ड की परीक्षा 10 फरवरी से राज्य के 20 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

प्रेस रिलीज के मुताबिक, सभी स्ट्रीम के लिए परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित होंगी। पेपर सुबह 9.30 बजे शुरू होगा। 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी। इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 17,718 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इस परीक्षा में जो भी उम्मीदवार शामिल होने जा रहे हैं वह एग्जाम सेंटर पर कम से कम 45 मिनट पहले पहुंचे। उम्मीदवारों के बैठने की व्यवस्था बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

गोवा 12वीं बोर्ड एग्जाम की पूरी डेटशीट

दिनांकपेपर/विषय
10 फरवरी 2025अंग्रेजी भाषा I (4411), अंग्रेजी भाषा I (CWSN) (4416), और मराठी भाषा I (4412)
12 फरवरी 2025अर्थशास्त्र (4652), अर्थशास्त्र (सीडब्ल्यूएसएन) (5656)
13 फरवरी 2025बैंकिंग (4601) और कंप्यूटर विज्ञान (4705)
14 फरवरी 2025मराठी भाषा II (4423), और मराठी भाषा II (CWSN) (4432)
15 फरवरी 2025हिंदी भाषा II (4424), और हिंदी भाषा II (CWSN) (4433)
17 फरवरी 2025समाजशास्त्र (4554) और समाजशास्त्र (सीडब्ल्यूएसएन) (4555)
18 फरवरी 2025भौतिकी (4702), लेखाशास्त्र (4605), लेखाशास्त्र (सीडब्ल्यूएसएन) (5659), इतिहास (सीडब्ल्यूएसएन) (4558), और इतिहास (4501)
20 फरवरी 2025रसायन विज्ञान (4703), बिजनेस स्टडीज (4655), बिजनेस स्टडीज (सीडब्ल्यूएसएन) (5658), और राजनीति विज्ञान (4553)
21 फरवरी 2025विभिन्न वोकेशनल विषयों की परीक्षा जैसे ऑटोमोबाइल (4072), स्वास्थ्य देखभाल (4074), खुदरा (4075), परिधान (4079), निर्माण (4080), मीडिया और मनोरंजन (4083), लॉजिस्टिक्स प्रबंधन (4086), पर्यटन और आतिथ्य (4087), कृषि (माली) (4089), और इलेक्ट्रॉनिक्स – फील्ड तकनीशियन (4091)
22 फरवरी 2025मनोविज्ञान (4752), और मनोविज्ञान (सीडब्ल्यूएसएन) (4755)
24 फरवरी 2025गणित (4754), और गणित एवं सांख्यिकी (4606)
25 फरवरी 2025अंग्रेजी भाषा II (4421), कोंकणी भाषा II (4422), कोंकणी भाषा II (CWSN) (4434), उर्दू भाषा II (4425), संस्कृत भाषा II (4426), फ्रेंच भाषा II (4427), और पुर्तगाली भाषा II (4428)
27 फरवरी 2025जीवविज्ञान (4704), भूविज्ञान (4706), सचिवीय अभ्यास (4654), और सचिवीय अभ्यास (सीडब्ल्यूएसएन) (5657)
28 फरवरी 2025भूगोल (4551) और भूगोल (सीडब्ल्यूएसएन) (4557)
1 मार्च 2025सहकारिता (4651) और सहकारिता (सीडब्ल्यूएसएन) (4559)