GBSHSE Goa Board SSC 10th Result 2024 Declared: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड की ओर से रिजल्ट की तारीख की घोषणा एक दिन पहले ही कर दी गई थी। मंगलवार को बोर्ड ने ये ऐलान कर दिया था कि 10वीं के परिणाम बुधवार (15 मई 2024) को शाम 5:30 बजे जारी किए जाएंगे। जिन स्टूडेंट्स ने यही परीक्षा दी थी वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।
इस साल का पासिंग प्रतिशत
गोवा बोर्ड ने 10वीं का परीक्षा परिणाम समय पर ही जारी कर दिया। बात करें इस साल के पासिंग प्रतिशत की तो राज्य में 92.38 प्रतिशत बच्चों ने 10वीं की परीक्षा पास कर ली है। पिछले साल के मुकाबले ये पासिंग प्रतिशत थोड़ा कम हुआ है। 2023 में सैमेस्टर पैटर्न के हिसाब से 96.64 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे जबकि ओवरऑल पासिंग प्रतिशत 92.69 फीसदा रहा था।
इतने बच्चों ने पास की परीक्षा
गोवा में इस साल 10वीं की परीक्षा 1 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच आयोजित हुई थी। इस बार 10वीं का एक पेपर 23 अप्रेल की जगह 24 अप्रैल को कराया गया था। गोवा बोर्ड 10वीं में इस बार 19557 स्टूडेंट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसमें से 17473 बच्चे पास हो गए हैं।
लड़कियों का पासिंग प्रतिशत रहा ज्यादा
गोवा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 9318 लड़के उपस्थित हुए थे। उसमें से 8555 लड़कों ने परीक्षा पास की है। लड़कों का पासिंग प्रतिशत 91.80 फीसदी है। वहीं लड़कियों की बात करें तो 9596 लड़कियों ने यह परीक्षा दी थी। इसमें से 8918 लड़कियां पास हुईं हैं। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 92.93 फीसदी रहा।