इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), गुवाहाटी ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2026 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। 7 फरवरी 2026 से लेकर 15 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा में जो कैंडिडेट शामिल होने वाले हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in और goaps.iitg.ac.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को Enrollment ID और Password का इस्तेमाल करना होगा।
इन तारीखों में दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
GATE 2026 परीक्षा का आयोजन 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को किया जाएगा। हर दिन यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट में पेपर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट में यह परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी। MTech, MS और PhD कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली यह परीक्षा देश और विदेश में निर्धारित केंद्रों पर होगी।
MP Board Exam 2026: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की डेटशीट में बदलाव, यहां देखें रिवाइज्ड शेड्यूल
एग्जाम से पहले एडमिट कार्ड जरूर करें वेरिफाई
गेट परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा के दिन तक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का इंतजार न करें बल्कि प्रवेश पत्र समय से ही डाउनलोड कर लें। प्रवेश पत्र में उम्मीदवार अपनी जानकारी को एकबार जरूर वेरिफाई कर लें। एडमिट कार्ड में कैंडिडेट्स अपना नाम, माता-पिता का नाम समेत अपनी पर्सनल डिटेल्स को जरूर चेक करें। पर्सनल डिटेल्स में कोई भी गड़बड़ी एग्जाम सेंटर पर वेरिफिकेशन के दौरान दिक्कतें पैदा कर सकती है।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
गेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Notification सेक्शन में स्क्रॉल हो रहे GATE 2026 Admit Card has been released and is now available for download from the GOAPS Portal लिंक पर क्लिक करें।
अब GOAPS Portal के नाम से एक नया पेज ओपन होगा यहां अपनी Enrollment ID और Password दर्ज कर Log in पर क्लिक करें।
अब एडमिट कार्ड डाउनलोड होने का लिंक मिलेगा इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
