ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानि कि GATE 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने का एक आखिरी मौका उम्मीदवारों के पास आज (7 अक्टूबर 2024) रात 11:59 बजे तक है। दरअसल, जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस आवेदन प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वह इस समयावधि में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। गेट 2025 परीक्षा के लिए लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प आज रात को बंद हो जाएगा।

बिना लेट फीस 3 तारीख को बंद हो गए थे रजिस्ट्रेशन

बता दें कि GATE 2025 के लिए बिना लेट फीस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 3 अक्टूबर को ही समाप्त हो गया था, लेकिन उसके बाद भी पंजीकरण करने का विकल्प था। विस्तारित आवेदन अवधि के दौरान एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला आवेदकों के लिए लेट फीस 1400 रुपए निर्धारित थी जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए लेट फीस 2300 रुपये निर्धारित थी।

कब आयोजित होगी परीक्षा?

रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac पर जाकर फॉर्म सबमिट करना होगा। आवेदक अधिकतम दो टेस्ट पेपर के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सामान्य विंडो में महिला, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये और अन्य के लिए 1,800 रुपये था। GATE 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा से करीब 3-4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

GATE 2025 के लिए कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन?

गेट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन वही उम्मीदवार कर सकता है जिसके पास इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स या ह्यूमैनिटीज में डिग्री होगी। अगर कोई ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में भी है तो वो भी गेट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

क्या-क्या दस्तावेज चाहिए गेट 2025 के लिए?

एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हाई क्वालिटी में उम्मीदवार के हस्ताक्षर, जाति प्रमाणपत्र की स्कैन कॉपी (पीडीएफ फॉर्मेट में), एक वैलिड फोटो आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस।