GATE 2018 Final Answer Key: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी ग्रैजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2018) की अंतिम उत्तर कुंजी 14 मार्च 2018 को जारी करेगा। परीक्षार्थी अंतिम उत्तर कुंजी ऑनलाइन वेबसाइट gate.iitg.ac.in पर चेक कर सकेंगे। बता दें कि इस वर्ष परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2018 को हुई थी। परीक्षा की पहली उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र फरवरी महीने में जारी किए गए थे। इसके अलावा रिस्पॉन्स शीट भी फरवरी महीने में जारी की गई थी। वेवसाइट https://gate.iitg.ac.in/ पर उपलब्ध ताजा जानकारी के मुताबिक, परीक्षा परिणाम 17 मार्च को और स्कोरकार्ड 20 मार्च को जारी किए जाएंगे। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं अंतिम उत्तर कुंजी देखने का तरीका। अंतिम उत्तर कुंजी देखने के लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट gate.iitg.ac.in पर लॉगइन करना होगा। उत्तर कुंजी जारी होते ही वेबसाइट पर ‘Final Answer Key’ का लिंक उपलब्ध रहेगा।
लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको मांगी गई डिटेल्स भरनी होगी। डिटेल्स सब्मिट करने के बाद आप उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें GATE परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइन्स (IISc), बेंगलुरु और 7 IITs (बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की) मिलकर कराते हैं। GATE परीक्षा 23 पेपर्स के लिए होती है। इनमें GG, IN, MA, CY, EC, EE, EY, XE, PI, TF, ME, MN, MT, PE, PH, AE, AG, AR, BT, CE, CH, CS and XL स्ट्रीम्स के टॉपिक्स एवं चैप्टर्स होंगे। सभी परीक्षा की पहली उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र अब भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। लगभग 45 ऐसी पीएसयू हैं जो गेट एग्जाम में प्राप्त नंबरों के आधार पर जॉब्स देती हैं। इनमें BPCL, IOCL, BHEL ONGC, BSNL, BARC, BHEL, IOCL आदि कंपनियां शामिल हैं।
