GATE 2018 Answer Key: ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2018) की उत्तर कुंजी जल्द जारी होंगी। वेबसाइट http://www.gate.iitg.ac.in पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी जल्द जारी की जाएंगी। बता दें इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी ने GATE 2018 की पहले चरण की परीक्षा का आयोजन 3 और 4 फरवरी को कराया था। वहीं दूसरे चरण की परीक्षा 10, 11 फरवरी को हुई। परीक्षा के बाद अब अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी का इंतजार है। वहीं परीक्षा की रिस्पॉन्स शीट बुधवार को जारी कर दी गई। रिस्पॉन्स शीट GOPS की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां से कैंडिडेट इसे डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें रिस्पॉन्स शीट जारी होने के बाद GOPS की वेबसाइट क्रैश हो गई थी। बहरहाल वेबसाइट अब ऐक्टिव है और अभ्यर्थी अपनी रिस्पॉन्स शीट चेक कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसका तरीका।
विजिट करें GOPS की वेबसाइट http://www.appsgate.iitg.ac.in पर। होम पेज पर आपको लॉगइन करना होगा। लॉगइन करने के लिए अपनी ‘Enrollment ID / Email Address’ औप पासवर्ड का इस्तेमाल करें। कैप्शा कोड डालकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आप रिस्पॉन्स शीट चेक कर सकते हैं। उत्तर कुंजी जारी होने पर भी आप इसी प्रक्रिया को फॉलो करके, लॉगइन कर उसे चेक कर सकेंगे और आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। आपत्ति दर्ज कराने की तारीख 21 से 23 फरवरी 2018 तक है। उत्तर कुंजी जारी होने के बाद उम्मीदवारों को नतीजों की घोषणा का इंतजार रहेगा। परीक्षा के अंतिम नतीजे 17 मार्च 2018 को की घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने स्कोर कार्ड 20 मार्च से 31 मई 2018 तक GOAPS पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे। स्कोरकार्ड की कोई हार्डकॉपी नहीं जारी होगी। GATE परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइन्स (IISc), बेंगलुरू और अन्य 7 IITs (बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की) द्वारा कराया जाता है।
GATE परीक्षा 23 पेपर्स के लिए होती है। GATE के पाठ्यक्रम मे GG, IN, MA, CY, EC, EE, EY, XE, PI, TF, ME, MN, MT, PE, PH, AE, AG, AR, BT, CE, CH, CS and XL स्ट्रीम्स के टॉपिक्स एवं चैप्टर्स होते हैं। बता दें देश में 45 ऐसी पीएसयू हैं जो गेट परीक्षा के अंकों के आधार पर नौकरी देती हैं। इनमें BPCL, IOCL, BHEL ONGC, BSNL, BARC, BHEL, IOCL जैसी कंपनियां शामिल हैं।

