FYJC Admission 2025 registration deadline extended: फर्स्ट ईयर जूनियर कॉलेज (FYJC) ऑनलाइन एडमिशन रजिस्ट्रेशन करने से जो छात्र चूक गए थे, उनको एक और मौका देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग, महाराष्ट्र ने प्रथम वर्ष जूनियर कॉलेज (FYJC) ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण की समय सीमा को 5 जून तक बढ़ा दिया है, जो 3 जून को खत्म हो गई थी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्रीराम पनझडे के अनुसार, इन-हाउस कोटा के तहत 10% सीटें अब निजी तौर पर प्रबंधित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों और जूनियर कॉलेजों में आरक्षित होंगी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्रीराम पनझडे ने कहा, “मुंबई शहर, मुंबई उपनगरों और ठाणे में, एक ही संस्थान (उच्चतर माध्यमिक विद्यालय/जूनियर/वरिष्ठ महाविद्यालय) से संबद्ध स्कूलों को इस कोटे के लिए एक इकाई माना जाएगा। महाराष्ट्र में कहीं और, एक ही राजस्व जिले के भीतर के संस्थानों को एक इकाई माना जाएगा।”

FYJC Admission 2025: जूनियर कॉलेजों को पोर्टल पर करनी होगी जानकारी अपडेट

स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से किए गए इन बदलावों के चलते, जूनियर कॉलेजों को अब प्रवेश पोर्टल पर जानकारी अपडेट करनी होगी। इसी तरह, छात्रों और अभिभावकों को इन-हाउस कोटा प्रवेश के लिए अपनी प्राथमिकताओं के क्रम को बदलने की अनुमति प्रदान की गई है यदि उनके चयनित कॉलेजों ने कोई अपडेट किया है।

FYJC Admission 2025: कहां करना है रजिस्ट्रेशन ?

शिक्षा विभाग की तरफ से जारी सूचना के अनुसार, प्रथम वर्ष जूनियर कॉलेज (FYJC) ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण के लिए छात्रों को आधिकारिक प्रवेश पोर्टल mahafyjcadmissions.in पर पंजीकरण करना होगा। इस विषय में आधिकारिक जानकारी के अनुसार, प्रवेश कार्यक्रम का बाकी हिस्सा अपरिवर्तित रहेगा।

FYJC Admission 2025: अब तक कितने छात्रों ने किया पंजीकरण

3 जून प्रथम वर्ष जूनियर कॉलेज (FYJC) ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथि थी और 2 जून तक राज्य भर से कुल 10,85,851 ने FYJC admission 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, जिसमें सबसे ज्यादा संख्या पुणे संभाग से है, जहां से 1,87,925 छात्रों ने अपना पंजीकरण किया है।

FYJC Admission 2025: छात्रों के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

प्रथम वर्ष जूनियर कॉलेज (FYJC) ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण कर चुके या करने जा रहे छात्रों को अगर किसी तरह की समस्या आती है या उनके मन में कोई सवाल है, तो वह शिक्षा विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 8530955564 पर कॉल करने के साथ ही support@mahafyjcadmissions.in ईमेल पर अपनी समस्या लिखकर भेज सकते हैं।