मध्य प्रदेश में 9,235 पटवारी पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र मध्य प्रदेश पेशेवर परीक्षा बोर्ड (व्यापम) की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार इन्हें वेबसाइट http://www.vyapam.nic.in पर लॉग इन कर डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा-केंद्र में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र और पहचान-पत्र की जरूरत पड़ेगी। परीक्षा के लिए जाते समय अपने प्रवेश पत्र के साथ अपना पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड साथ में ले जाना न भूलें। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 9 से 31 दिसंबर 2017 के होनी हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 9 बजे। इसके लिए परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर सुबह 7:30 बजे रिपोर्ट करना होगा। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से होगी और इसका रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1.30 बजे का होगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर समेत कई अन्य शहरों में आयोजित होगी। उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र की जानकारी उनके प्रवेश पत्र पर अंकित होगी। बता दें पटवारी पदों पर भर्ती की अधिसूचना 28 अक्टूबर, 2017 को जारी की गई थी। मध्य प्रदेश प्रोफेशन एग्जामिनेशन बोर्ड ने भर्ती की अधिसूचना जारी की थी। परीक्षा में बैठने से पहले सभी उम्मीदवार विशेष निर्देश ध्यान से पढ़ें ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो। इसके अलावा एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों का पालन करें। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले ही परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र मिल जाएगा, ताकि वह आराम से प्रश्नों को समझ सकें।
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
Step 1: वेबसाइट http://www.vyapam.nic.in पर जाएं
Step 2: होम पेज पर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें
Step 3: अपनी डीटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरें
Step 4: सब्मिट बटन पर क्लिक करें
Step 5: आपका प्रवेश पत्र खुल जाएगा, डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकलवा लें