कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ईएसआईसी (ESIC) में मेडिकल फील्ड के उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकली है। मेडिकल फील्ड से जुड़े उम्मीदवार ESIC में 50 से अधिक खाली पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

इन पदों पर निकली है भर्ती

मेडिकल फील्ड से जुड़े उम्मीदवार ESIC में सुपर स्पेशलिस्ट (फुल टाइम/पार्ट टाइम) की 4, स्पेशलिस्ट की 5, डेंटल सर्जन की 1 और सीनियर रेजिडेंट (3 साल का कॉन्ट्रैक्ट) की 35 और सीनियर रेजिडैंट (1 साल का कार्यकाल) की 14 वैकेंसी खाली हैं। कॉन्ट्रैक्ट वाली वैकेंसी में उम्मीदवार की कार्यशैली के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया भी जा सकता है।

शैक्षणिक योग्यता

1.जूनियर फुल टाइम स्पेशलिस्ट पोस्ट के लिए उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ-साथ 3 साल का अनुभव भी होना चाहिए या फिर पीजी डिप्लोमा के साथ 5 साल का अनुभव भी चलेगा।

  1. 2. सीनियर फुल टाइम स्पेशलिस्ट पोस्ट के लिए पीजी डिग्री के साथ 5 साल का अनुभव मांगा गया है। वहीं अगर उम्मीदवार के पास पीजी डिप्लोमा है तो 7 साल का अनुभव चाहिए।

उम्र सीमा और सैलरी

एज लिमिट की बात करें तो सुपर स्पेशलिस्ट (फुल टाइम/पार्ट टाइम) और स्पेशलिस्ट पोस्ट के लिए 69 साल एज लिमिट है। वहीं डेंटल सर्जन के लिए उम्र सीमा 45 साल है। इसके अलावा सीनियर रेजिडेंट (3 साल का कॉन्ट्रैक्ट) के लिए 45 साल एज लिमिट है। सीनियर रेजिडेंट (1 साल का कार्यकाल, जीडीएमओ रिप्लेसमेंट) पोस्ट के लिए उम्र सीमा 45 साल निर्धारित है।

अब बात करें सैलरी की तो सुपर स्पेशलिस्ट (फुल टाइम) पोस्ट के लिए उम्मीदवारों को 2 लाख रुपए प्रति माह की तनख्वाह मिलेगी। सुपर स्पेशलिस्ट (पार्ट टाइम) पोस्ट के 1 लाख रुपए प्रति माह। स्पेशलिस्ट (पार्ट टाइम) पोस्ट के लिए 60 हजार से 1 लाख रुपए प्रति माह की सैलरी निर्धारित है। सीनियर रेजिडेंट (3 साल का कॉन्ट्रैक्ट) के लिए 67,700 रुपए प्रति माह की सैलरी निर्धारित है।