Education: मेडिकल प्रवेश परीक्षा, एनईईटी (NEET) और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, जेईई (JEE) को सीयूईटी (CUET) में मर्ज नहीं किया जाएगा। यह बातें घोषणा केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कोटा में कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों से बातचीत करते हुए कहा।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोटा में कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई को सीयूईटी के साथ विलय करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
पिछले महीने यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा था कि अगले शैक्षणिक वर्ष से राष्ट्रीय स्तर के इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी) के साथ मर्ज करने की योजना है। यूजीसी ने इस संबंध में विशेषज्ञों की एक समिति गठित की है।
यूजीसी के अध्यक्ष ने कहा था कि जेईई (मेन) और एनईईटी को सीयूईटी के साथ लाने पर छात्रों पर बोझ कम होगा। यह विचार राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुरूप है। बता दें कि जेईई (मेन) प्रवेश देश में प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थान और नीट सभी स्नातक चिकित्सा कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा है।
इस बीच राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA ) के महानिदेशक विनीत जोशी ने कहा कि इस तरह की प्रक्रिया को लागू किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए हितधारकों से सही तरह के शोध और प्रतिक्रियाओं की आवश्यकता होगी, विशेष रूप से उन छात्रों से जो प्रवेश परीक्षा देंगे और उनके अभिभावकों से भी।