DUSU Election Result 2018: कांग्रेस से संबद्ध एनएसयूआई ने गुरूवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) के चुनाव फिर से कराए जाने की मांग की जबकि आरएसएस की छात्र इकाई एबीवीपी चाहती है कि स्थगित की गई मतगणना को फिर से शुरू किया जाए। डूसू चुनावों में मतों की गिनती को ‘‘खराब ईवीएम और इसे लेकर छात्रों के हंगामे के बीच’’ गुरूवार को बीच में ही रोक दिया गया। ईवीएम खराब होने के आरोपों के सामने आने पर मतगणना को शुरू में एक घंटे के लिये रोका गया। हालांकि छात्रों की आपत्तियों के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने इस प्रक्रिया को स्थगित करने का फैसला किया। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के रॉकी तूसीद ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार के कहने पर चुनाव कराए जा रहे हैं। ईवीएम से छेड़छाड़ की गई। हम फिर से चुनाव चाहते हैं।’’

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के शक्ति सिंह ने कहा, ‘‘सिर्फ एक ईवीएम खराब थी और इसे ठीक किया जा सकता था। हम चाहते हैं कि मतगणना फिर से शुरू हो। क्योंकि हम सभी सीटों पर आगे थे इसलिये विपक्षी दल नए सिरे से चुनाव की मांग कर रहे हैं।’’ दोनों समूहों के समर्थकों ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और मतगणना स्थल के अंदर हंगामा किया। डूसू चुनावों के एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘‘मतगणना के लिये नई तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा।’’

DUSU Election Result 2018 LIVE