दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिला लेने की प्रक्रिया चल रही है। पहले राउंड में अब तक डीयू की कुल 71,600 सीटों में से 46,000 सीटों पर छात्रों ने एडमिशन ले लिया है। यह जानकारी डीयू एडमिशन प्रशासन की ओर से मंगलवार को जारी की गई। यूनिवर्सिटी 29 अगस्त से अपनी यूजी क्लासेस शुरू करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। डीयू में 1 अगस्त से सीयूईटी के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया शुरू हुई थी।

25 हजार से ज्यादा सीटें अधिक अलॉट की थी डीयू ने

पहले राउंड के लिए डीयू ने यूजी कोर्सेस में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स को कुल सीटों से 25 हजार ज्यादा सीटें अलॉट की, लेकिन आधी सीटों पर ही दाखिले हुए। मंगलवार शाम 5 बजे तक कॉलेजों को एडमिशन के लिए मंजूरी देने का वक्त दिया गया था। हालांकि एडमिशन ब्रांच ने तीन घंटे का और समय दे दिया। अब स्टूडेंट्स के पास बुधवार शाम 5 बजे तक का समय है कि वह फीस भरकर अपनी सीट को कंफर्म करें।

27 हजार से अधिक छात्र बदलेंगे कॉलेज और कोर्स!

बता दें कि जिन छात्रों को कॉलेज और पाठ्यक्रम संयोजन की पेशकश की गई थी, उनमें से 11,224 ने अपने चयन को “स्थगित” करने का विकल्प चुना है, जो यह दर्शाता है कि उन्हें अपने निर्णयों को अंतिम रूप देने के लिए अधिक समय चाहिए। ऐसे में 27,613 छात्रों ने अपने आवंटित कॉलेज और कोर्स कॉम्बिनेशन में बदलाव की मांग करते हुए अपग्रेड का विकल्प चुना है।

इन टॉप कॉलेज में कितनी बचेंगी सीटें?

एडमिशन के दूसरे राउंड तक दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेजों में एडमिशन का काफी सीटें बचने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदू कॉलेज में पहले राउंड में ह्यमैनिटीज कोर्सेस में अधिक एडमिशन हुए हैं। हालांकि माना जा रहा है कि एडमिशन की लास्ट डेट (21 अगस्त) तक कई एडमिशन यहां से विड्रॉल होंगे। ऐसे में 50 फीसदी से ज्यादा सीटें यहां खाली रहने वाली हैं।

अरबिंदों कॉलेज में पहले ही राउंड में करीब 15% अतिरिक्त दाखिले हुए हैं। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विपिन कुमार अग्रवाल का कहना है कि हमारे पास कुल 1215 सीटें हैं और 1384 एडमिशन हो चुके हैं। अब अगर एडमिशन विड्रॉल होते हैं तभी कुछ सीटें खाली होंगी।

आत्मा राम समातन धर्म कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया है कि सीटें खाली का असली डेटा फीस जमा करने की आखिरी तारीख के बात ही सामने आएगा। बता दें कि डीयू में पहले राउंड के लिए एडमिशन लेने की लास्ट डेट 21 अगस्त है। आज शाम तक सभी कॉलेजों में सीटें खाली होने की सटीक जानकारी सामने आ जाएगी।