DU Regular SOL Exam Date Sheet 2025 Released: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने रेग्युलर कॉलेज और स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) के अगले साल यानी 2025 में होने वाले अंडरग्रेजुएट कोर्सेस एग्जाम के लिए पूरी डेट शीट जारी कर दी है। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल एडमिशन लिया है वह इन परीक्षाओं के लिए पात्र हैं और वह डेटशीट को डीयू की आधिकारिक वेबसाइट exam.du.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने इस साल बीए (ऑनर्स), बीए प्रोग्राम, बीकॉम और बीकॉम (ऑनर्स) जैसे कोर्सेस में दाखिला लिया है वह इन परीक्षाओं में शामिल होंगे।

12 दिसंबर से शुरू होंगे एग्जाम

आधिकारिक वेबसाइट पर डेटशीट पीडीएफ फाइल के रूप में उपलब्ध है। वहां स्टूडेंट्स को सेमेस्टर 1, 3 और 5 के एग्जाम का पूरा टाइम टेबल मिलेगा। आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, DU SOL की बीए (ऑनर्स) की परीक्षाएं 12 दिसंबर, 2024 से शुरू होंगी और 14 जनवरी को परीक्षा समाप्त हो जाएंगे। एग्जाम का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। डीयू की वेबसाइट पर डेटशीट के बहुत सारे लिंक एक्टिव हुए हैं इसलिए आप अपने कोर्स को ठीक से देखकर ही डेटशीट चेक करें।

Bihar School Holiday Calendar 2025: बिहार में अगले साल का कैलेंडर जारी, जनवरी में ही रविवार से अलग मिलेंगी 3 छुट्टियां

इस वेबसाइट पर इन कोर्सेस की मिलेगी डेटशीट

डीयू ने रेग्युलर और एसओएल के साथ-साथ NCWEB की भी डेटशीट जारी कर दी है। बीए प्रोग्राम (NCWEB) की परीक्षा भी 12 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी। डीयू की आधिकारिक वेबसाइट exam.du.ac.in पर बीए ऑनर्स (रेग्युलर एंड SOL), बीए प्रोग्राम (रेग्युलर और NCWEB), बीए प्रोग्राम (SOL), बीए (वोकेशनल स्टडीज), बीकॉम ऑनर्स (रेग्युलर), बीकॉम ऑनर्स (SOL), बीकॉम (रेग्युलर, NCWEB एंड SOL, बीएससी ऑनर्स, बीएससी प्रोग्राम, बीएससी पास होम साइंस, फिजिकल एजुकेशन, बीटेक।

कैसे डाउनलोड करें डेटशीट?

डीयू एग्जाम की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exam.du.ac.in पर विजिट करें। वेबसाइट के होम पेज पर ही लेफ्ट साइड में Datesheet का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें। अब December 2024 लिंक पर क्लिक करें। अगले स्टेप में स्क्रीन पर सभी कोर्सेस की डेटशीट का लिंक मिलेगा अब आप अपने कोर्स की डेटशीट देख व डाउनलोड कर सकते हैं।

डेटशीट देखने का यह है डायरेक्ट लिंक

https://exam.du.ac.in/?Datesheet/December-2024