दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीएचडी कार्यक्रम में दाखिला लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए विभिन्न पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 13 नवंबर 2024, बुधवार से शुरू हो गया है। पंजीकरण प्रक्रिया 4 दिसंबर 2024 तक चलेगी। जो भी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट phd2024.uod.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।
4 जनवरी तक चलेंगे इंटरव्यू
डीयू में पीएचडी प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 4 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा जिसके बाद 6 दिसंबर से इंटरव्यू राउंड शुरू होगा जो कि 4 जनवरी 2025 तक चलेगा। पीएचडी कार्यक्रम में एडमिशन के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 13 नवंबर को जारी कर दिया गया। नोटिफिकेशन के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा।
इतना लगेगा शुल्क
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को प्रति प्रोग्राम 300 रुपये और सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को प्रति प्रोग्राम 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। फीस जमा कराने की लास्ट डेट 14 जनवरी 2025 है। पीएचडी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार दिसंबर 2023 और जून 2024 में आयोजित हुई नेट परीक्षा में पास होने चाहिए। उनके मार्क्स को यहां वेटेज दी जाएगी।
सूचना बुलेटिन जरूर पढ़ें
रजिस्ट्रेशन की इच्छा करने वाले कैंडिडेट पोर्टल पर जाने से पहले एकबार सूचना बुलेटिन को जरूर ध्यान से पढ़ लें। उसमें रजिस्ट्रेशन से जुड़ी और योग्यता से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। साथ ही एडमिशन से संबंधित सभी सूचनाओं और अपडेट के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट और संबंधित विभाग की वेबसाइट को जरूर देखते रहें।