दिल्ली यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले की प्रक्रिया 25 अप्रैल 2024, गुरुवार से शुरू हो सकती है। पीजी कोर्स में दाखिला CUET 2024 परीक्षा में मार्क्स के आधार पर मिलेगा। सीयूईटी परीक्षा 2024 पास करने वाले स्टूडेंट्स ही डीयू के पीजी कोर्सेस में दाखिला ले पाएंगे। अगर इसकी प्रक्रिया आज से शुरू हो जाती है तो फिर स्टूडेंट्स को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार admission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
25 मई तक चलेगी दाखिला प्रक्रिया
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डीयू के पीजी कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया 25 मई तक चलेगी। सीयूईटी परीक्षा के परिणाम के आधार पर स्टूडेंट्स दाखिला ले पाएंगे। बता दें कि डीयू में इस साल पीजी कोर्सेस के लिए कुल 13500 सीटों पर दाखिले होंगे, जिनमें नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड और बीटेक के लिए 120-120 सीटें शामिल हैं जबकि बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी कोर्सेस के लिए 60-60 सीटें शामिल हैं। पीजी कोर्सेस में दाखिला एमए हिंदू स्टडी, एमए पब्लिक हेल्थ, एमए चाइनीज स्टडीज, एमए कोरियन स्टडीज और मास्टर इन फाइन आर्ट्स शामिल है।
डीयू पीजी में एडमिशन के लिए कैसे करें अप्लाई?
दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीजी कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले डीयू की आधिकारिक वेबसाइट pgadmission.uod.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर New Registration का लिंक फ्लैश होगा। उस पर क्लिक करें।
एडमिशन की पहली प्रक्रिया खुद का रजिस्ट्रेशन करनी की है। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आप लॉग करके एडमिशन का फॉर्म भर सकते हैं।
फॉर्म पूरा करने के बाद फीस सबमिट करें। आपका फॉर्म पूरा हो जाएगा।
लिस्ट होगी जारी
पीजी कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद डीयू पहली आवंटन सूची जारी करेगा जिसमें कैंडिडेट्स को सीट आवंटित की जाएगी। इसके बाद जिस कॉलेज, डिपार्टमेंट और सेंटर में स्टूडेंट का नाम होगा वह उसे वेरिफाई करेगा। इसके बाद स्टूडेंट को अपनी फीस जमा करा अपनी सीट को रिजर्व करना होगा।