दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने बुधवार देर शाम दाखिले की पहली कटआॅफ जारी कर दी। इसके साथ ही डीयू के कॉलेजों में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में नए सत्र के दाखिले गुरुवार से शुरू हो जाएंगे। इस बार डीयू की कटआॅफ पिछले साल की तुलना में 1 से 2 फीसद कम है। बीते साल पाठ्यक्रमों में कटआॅफ 100 फीसद तक गई थी और छात्राओं के आईपी कॉलेज के बीएससी कंप्यूटर साइंस में सीधे 100 फीसद कटआॅफ घोषित कर दी गई थी। इस बार यहां इसी कोर्स में 97 फीसद कटआॅफ घोषित है।

खासला कॉलेज में बीएससी (कंप्यूटर साइंस) में 99 फीसद और अंग्रेजी में 98.75 फीसद कटआॅफ गई है। एसआरसीसी में अर्थशास्त्र में 98.25 फीसद, रामजस में बीकॉम आॅनर्स के लिए 99.25 फीसद, लेडी श्रीराम कॉलेज में अंग्रेजी में 98.25 फीसद और अर्थशास्त्र में 98 फीसद, रामजस में माइक्रोबायोलाजी में 98.50 और जूलॉजी में 98.50 फीसद तक कटआॅफ गई है। पीजीडीएवी कॉलेज में 98 फीसद (कंप्यूटर साइंस), हंसराज में विज्ञान संकाय में 92 फीसद (मानव शास्त्र) और कला व कामर्स में 97 फीसद (अर्थशास्त्र), हिंदू कॉलेज में 95 फीसद (फिजिकल साइंस और रसायन शास्त्र), आर्यभट्ट कॉलेज में 97 फीसद, कालिंदी कॉलेज में अर्थशास्त्र में 98.50 वालों को पहली कटआॅफ में दाखिला मिलेगा। आईपी में अधिकतम 97 फीसद कटआॅफ गई है।

कॉलेज आफ वोकेशनल स्टडीज ने जहां सामान्य श्रेणी के लिए कंप्यूटर साइंस की कटआॅफ 95-100 फीसद घोषित की थी, वहीं आईपी कॉलेज ने सामान्य की कटआॅफ 97 से 100 फीसद घोषित करने के साथ-साथ दिब्यांग श्रेणी में कटआॅफ 96 से 100 फीसद तय की थी। जबकि मोतीलाल नेहरू कॉलेज ने बीकाम आॅनर्स में 99.5 फीसद कटआॅफ पर दाखिले का पहली खिड़की खोली थी।

बीते साल कंप्यूटर साइंस में जबरदस्त होड़ थी। ज्यादातर टॉपरों ने इस ओर रुख किया था। लिहाजा डीयू के कई कॉलेजों मसलन रामलाल आनंद कॉलेज, शहीद राजगुरु कॉलेज, भास्कराचार्य कॉलेज व पीजीडीवीएवी कॉलेज ने भी बीएससी कंप्यूटर साइंस में 99 फीसद कट आॅफ घोषित की थी। जबकि मैत्रीय कॉलेज ने बीकाम में 94 से 99 फीसद कटआॅफ रखी गई थी। इसके अलावा बीते साल किरोड़ीमल कॉलेज ने अर्थशास्त्र आॅनर्स में 98 फीसद व बीकॉम आनर्स में 97.25 फीसद कटआॅफ तय बाकी पेज 8 पर उङ्मल्ल३्र४ी ३ङ्म स्रँी 8
की गई थी। लेडी श्रीराम कॉलेज ने अंग्रेजी आॅनर्स में 98.25, जर्नलिज्म आॅनर्स में 98.5, मनोविज्ञान आॅनर्स में 98 व बीकाम आॅनर्स में भी 98 फीसद घोषित की गई थी।