दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम मेरिट सूची जारी कर दी है। इस सूची के आधार पर 16 अगस्त तक दाखिले होंगे। कॉलेजों में सामान्य वर्ग की बेहद कम सीटें बची हैं। हालांकि आरक्षित श्रेणी की सीटों की संख्या अभी भी काफी अधिक है। कॉलेजों में इसके अलावा आरक्षित श्रेणी की भी कुछ सीटें बाकी हैं।
किरोड़ीमल कॉलेज ने अंग्रेजी (आॅनर्स), अथर्शास्त्र (आॅनर्स), हिंदी (आॅनर्स), संस्कृत (आॅनर्स), उर्दू (आॅनर्स), राजनीति शास्त्र (आॅनर्स), इतिहास (आॅनर्स), बीकॉम (आॅनर्स) और बीकॉम में बची हुई सीटों के लिए मेरिट जारी कर दावा किया है कि यह आखिरी सूची है।
दक्षिण दिल्ली में स्थित श्रीअरबिंदो कॉलेज में बीकॉम में सामान्य वर्ग की 18 सीटें बची हैं। इसके अलावा कॉलेज में आरक्षित श्रेणी की काफी सीटें खाली हैं, जिन पर इस मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश लिया जा सकता है।
