DU Admission Form 2018, DU UG Admission 2018 Registration form at at http://www.du.ac.in: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और M.Phil./Ph.D प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। उम्मीदवार अब आवेदन http://www.du.ac.in पर कर सकते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी पहली कटऑफ लिस्ट 19 जून को जारी कर सकती है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जून 2018 है। लगभग 63 कॉलेज के 56,000 सीट्स पर दाखिला होना है। आवेदन प्रक्रिया 15 मई शाम 6 बजे से शुरू हुई थी। वेबसाइट http://www.du.ac.in पर इन्फॉर्मेशन बुलेटिन भी उपलब्ध है। इससे उम्मीदवार दाखिला प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण और अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं। छात्रों के लिए जरूरी है कि वे फॉर्म ध्यान से भरें। आवेदन शुल्क भरने के बाद आप फॉर्म में कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशन ध्यान से पढ़ें।
दिल्ली यूनिवर्सिटी कई अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस ऑफर करता है। इसके कॉलेज देश के टॉप एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स में शुमार किए जाते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस में ओपन डेज भी आयोजित कराएगी। इसका आयोजन 21 से 29 मई 2018 के बीच होगा। ओपन डे इवेंट में दाखिले से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें बताई जाएंगी।


आवेदन शुल्क भरने के बाद आप फॉर्म में कोई फेर बदल नहीं कर सकते। स्पोर्ट्स/ECA, कश्मीरी माइग्रेंट और वार्ड कोटा एंट्रेंस एग्जाम बेस्ड कोर्स में नहीं मिलेगा।
आवेदन करने के लिए सिर्फ एक ही एप्लिकेशन फॉर्म का इस्तेमाल करें। अलग-अलग कोर्सेज के लिए आप एक ही ऑनलाइन फॉर्म से आवेदन कर सकते हैं। एप्लिकेशन फॉर्म में दर्ज नाम, ई-मेल, जेंडर और बोर्ड रोल नंबर एक बार भरे जाने के बाद बदले नहीं जा सकते। ऐसे में सभी डिटेल्स ध्यान से भरें।
अप्लाइड सोशल साइन्स एंड ह्यूमैनिटीज, आर्ट्स, कॉमर्स एंड बिजनेस स्टडीज, एजुकेशन, आयुर्वेद एंड यूनानी मेडिसिन, लॉ, गणित विज्ञान, मैनेजमेंट स्टडीज, म्यूजिक एंड फाइन आर्ट्स, सोशल साइन्स, साइन्स, मेडिकल साइन्स टेक्नोलॉजी समेत कई कोर्सेज के लिए यूनिवर्सिटी ने आवेदन आमंत्रित किए हैं।
पहली कट ऑफ 19 जून को जारी हो सकती है। पिछले साल के ट्रेंड को देखते हुए एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि इस वर्ष कटऑफ 95 से 99 फीसदी के बीच रहेगा। 2017 में BA (English) का कटऑफ 95 फीसद था। वहीं BCom (Honours) and Economics का कटऑफ 97.75 फीसद था।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने के एक दिन के भीतर ही 5 हजार से ज्यादा आवेदन मिल शुरू हैं। हर वर्ष यूनिवर्सिटी को बड़ी संख्या में आवेदन मिलेते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि- 7 जून 2018
पहली कट ऑफ लिस्ट- जून 2018 के चौथे सप्ताह में
दस्तावेजों का सत्यापन- जून 2018 के चौथे सप्ताह में
दूसरी कट ऑफ लिस्ट- जुलाई 2018 के पहले हफ्ते में
सभी प्रोग्राम्स के लिए दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जाएगी। एडमिशन के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा। यूनिवर्सिटी की कोशिश है कि वह तकनीकी खराबियों को रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस के बीच न आने दे। पिछले साल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद तकनीकी खराबी के कारण वेबसाइट क्रेश हो गई थी।
सेल्फ-अटेस्टिड दस्तावेजों की कॉपी ही मान्य होगी। दस्तावेज के नकली पाए जाने पर कॉलेज/यूनिवर्सिटी में आगामी 5 वर्ष के लिए एडमिश नहीं मिलेगा। वहीं कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। इनमें आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर की फोटो (maximum size: 50KB), आईडी फ्रूफ, 10वीं की मार्कशीट/सर्टिफिकेट, 12वीं की मार्कशीट (अगर नतीजे घोषित हो गए हों), कास्ट सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट (OBC-NCL उम्मीदवारों के लिए), स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट, एक्सट्रा करिक्यूलर एक्टिविटी सर्टिफिकेट।
इस वर्ष 18 शहरों में यूनिवर्सिटी दाखिले के लिए सिलेक्शन कम्प्यूटर बेस्ड एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर करेगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जून 2018 है।
वेबसाइट du.ac.in पर जाएं। Undergraduate Admissions, Postgraduate Admissions, M.Phil./Ph.D. Admissions आप जिस प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें। इसके बाद "UG Admission Portal Click here" पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा करें। शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन कर सकते हैं।