दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने बुधवार (14 जून) को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के लॉन्च के साथ अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) एडमिशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीयू की ओर से जानकारी दी गयी है कि 68 कॉलेजों में 78 स्नातक कोर्स पेश किए हैं। इसके अलावा 198 बीए प्रोग्राम जारी किए गए हैं।

डीयू के कॉलेजों में 71,000 सीटें हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के स्कोर के आधार पर ही एडमिशन होगा। 

आज से कर सकते हैं Apply

 प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) ओपन है।  छात्र अलग-अलग प्रोग्राम्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुलपति योगेश सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। हम आज सीएसएएस-यूजी खोल रहे हैं। छात्र यूजी कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं।”

कला महाविद्यालय में बीए फाइन आर्ट्स में भी इस वर्ष सीएसएएस के माध्यम से ही प्रवेश होंगे।

रजिस्ट्रेशन शुल्क कितना है, क्या प्रोसेस है?

रजिस्ट्रेशन शुल्क अनारक्षित और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये है। खेल और ईसीए कोटा के तहत प्रवेश लेने वालों को एक्सट्रा भुगतान करना होगा। कुलपति योगेश सिंह ने कहा कि बीकॉम यूनिवर्सिटी का फ्लैगशिप प्रोग्राम है। वीसी ने स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और एनसीडब्ल्यूईबी के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

कैसे करना है Apply

  • आपको आधिकारिक वेबसाइट के इस पते पर ugadmission.uod.ac.in जाना है.
  • यहां CSAS 2023 के टैब होगा, उसपर क्लिक करना है
  • अब सीयूईटी एप्लीकेशन नंबर और दूसरी जानकारी भरनी है
  • फीस जमा करते हुए फोरम को सबमिट करना है